पोकर गेम का किया प्रचार, अब नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ हुई शिकायत, पुलिस की छवि खराब करने का आरोप
ऑनलाइन गेमिंग के एक विज्ञापन को लेकर फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. नवाजुद्दीन पर आरोप लगा है कि उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस की छवि को खराब किया है. हिंदू जनजागृति समिति ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और ऑनलाइन गेमिंग प्लैटफॉर्म बिग कैश पोकर के मालिक अंकुर सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
हिंदू जनजागृति समिति ने दावा किया है कि ऑनलाइन गेमिंग के एक विज्ञापन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने महाराष्ट्र पुलिस का रोल निभाया है, इससे पुलिस की छवि खराब हई है. इस समिति ने मुंबई पुलिस कमिश्नर और महाराष्ट्र के डीजीपी को एक पत्र लिखा है और मांग की है कि नवाजुद्दीन और अंकुर सिंह के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
जुए के विज्ञापन से पुलिस की छवि हो रही खराब
हिंदू जनजागृति समिति का दावा है कि नवाजुद्दीन विज्ञापन में महाराष्ट्र पुलिस के रोल में दिख रहे हैं और लोगों से ऐप पर पोकर खेलने के लिए कह रहे हैं. कहा गया है कि विज्ञाप में कानून का पालन करवाने वाले जुआ खेलने को कह रहे हैं, जिससे महाराष्ट्र पुलिस की छवि धूमिल हो रही है.
जताई गई ये चिंता
संगठन की ओर से भेजे गए पत्र में इस बात को लेकर चिंता जताई गई है कि इस तरह के विज्ञापन पुलिस यूनिफॉर्म के गैरकानूनी और अनैतिक इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे. जुए से संबंधित एक्टिविटी में पुलिस को दिखाने से उनके काम को कम आंका जा सकता है.
पत्र में लिखा गया है, “महाराष्ट्र पुलिस कड़ी मेहनत से ट्रेनिंग करती है, पर विज्ञापन ये दर्शाता है कि जुए से उन्हें स्किल मिलेगा. ये बेहद निराशाजनक है कि किसी पुलिस अधिकारी ने इस ऐप के खिलाफ कोई ऐक्शन नहीं लिया है और शिकायत किसी और को करनी पड़ रही है. इस संगठन ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस से भी मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है.