इंडिया की सबसे महंगी फिल्म, फिर क्यों पोस्टर देखकर फैंस हुए नाराज

इंडिया की सबसे महंगी फिल्म, फिर क्यों पोस्टर देखकर फैंस हुए नाराज
X

फिल्म रामायण को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट तब से था जब इसकी स्टार कास्ट में रणबीर कपूर और रॉकिंग स्टार यश जैसे बड़े सितारों के नाम सामने आए. लेकिन जैसे ही फिल्म का पहला पोस्टर जारी हुआ, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई. पोस्टर का रंग और डिजाइन फैंस को आदिपुरुष की याद दिला रहा है, जिसने पिछले साल लोगों को निराश किया था. ऐसे में फैंस को कुछ अलग और बेहतरीन उम्मीद थी, लेकिन पोस्टर देखकर वो थोड़ा निराश हो गए हैं.

इतनी महंगी फिल्म पर ऐसा साधारण पोस्टर क्यों?

रामायण भारत की अब तक की सबसे महंगी फिल्मों में से एक मानी जा रही है. इसे बनाने में लगभग 800 करोड़ का बजट लगा है. लेकिन फैंस का कहना है कि इतने बड़े बजट के बावजूद पोस्टर में वो बात नहीं दिखी, जो इस प्रोजेक्ट को खास बनाती. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्टर की क्रिएटिविटी को लेकर सवाल उठाए हैं और इसपर कई मीम्स भी बनाए जा रहे हैं.

रामायण में VFX का होगा बड़ा इस्तेमाल

फिल्म के मेकर्स का कहना है कि रामायण एक ऐसी फिल्म है जिसमें VFX का बड़े लेवल पर इस्तेमाल किया जाएगा, और इसे सिर्फ बॉलीवुड नहीं बल्कि हॉलीवुड के स्तर का बनाने की योजना है. इस फिल्म का पहला पार्ट दिवाली 2026 में रिलीज होगा, जबकि दूसरा पार्ट अगले साल दिवाली 2027 में आएगा. मेकर्स का दावा है कि ये फिल्म थिएटर्स में एक अलग ही अनुभव देने वाली है, लेकिन पोस्टर के बाद से फैंस की उम्मीदें थोड़ी कम होती नजर आ रही हैं.


साई पल्लवी की एंट्री से फैंस खुश, लेकिन…

फिल्म की स्टारकास्ट में साई पल्लवी को देखकर फैंस ने खुशी जताई है, जो आलिया भट्ट की जगह ली गई हैं. हालांकि, इसको लेकर कुछ कंट्रोवर्सी भी उठ रही है. फैंस चाहते हैं कि मेकर्स प्लानिंग में सावधानी बरतें ताकि ‘आदिपुरुष’ जैसे विवादों से बचा जा सके.

जय हनुमान देगी रामायण को टक्कर?

जहां रामायण एक बड़े बजट वाली फिल्म है, वहीं जय हनुमान जैसी फिल्में जो छोटे बजट में बन रही हैं, बड़े इम्पैक्ट के साथ आ रही हैं. जय हनुमान का पोस्टर देखकर फैंस को इस फिल्म के प्रति अलग ही एक्साइटमेंट महसूस हो रही है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या जय हनुमान जैसी फिल्में छोटे बजट में भी बड़े बजट की फिल्मों को टक्कर दे सकती हैं.

क्या रामायण फैंस की उम्मीदों पर खरी उतरेगी?

अब देखने वाली बात यह होगी कि रामायण का पहला पोस्टर जो प्रतिक्रियाएं ला रहा है, वो फिल्म की पब्लिसिटी के लिए अच्छा साबित होता है या नहीं. फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि फिल्म का अगला लुक और प्रजेंटेशन उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा और मेकर्स ने उनसे जो वादे किए हैं, उन्हें पूरा करेगा.

Next Story