अमिताभ बच्चन जो जिस फिल्म को मिला था नेशनल अवार्ड, थिएटर में हुई थी बड़ी फ्लॉप

अमिताभ बच्चन जो जिस फिल्म को मिला था नेशनल अवार्ड, थिएटर में हुई थी बड़ी फ्लॉप
X

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन की फिल्मों में ‘अग्निपथ’ का नाम भी शामिल है. हालांकि, इस फिल्म ने अपने शुरुआती दिनों में उम्मीद के उल्टे बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं किया और फैंस ने इसे नापसंद किया. इतना ही नहीं, थिएटर में मौजूद दर्शकों ने सीटें तक तोड़ दीं क्योंकि उन्हें बिग बी का बदला हुआ अंदाज पसंद नहीं आया. इसके बावजूद, ‘अग्निपथ’ में बच्चन साहब की एक्टिंग ने उन्हें एक्टर का नेशनल अवॉर्ड दिलाया और सालों बाद यह फिल्म एक ‘कल्ट क्लासिक’ बन गई.

अग्निपथ का हॉलीवुड से कनेक्शन

यश जौहर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म का निर्देशन मुकुल आनंद ने किया था और इसे हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म स्कारफेस से इंस्पिरेशन मिली थी. इस फिल्म में कुछ तत्व द गॉडफादर पार्ट II से भी लिए गए थे. फिल्म में अमिताभ बच्चन के साथ डैनी डेन्जोंगपा, मिथुन चक्रवर्ती, नीलम, टिन्नू आनंद, अर्चना पूरन सिंह और रोहिणी हट्टंगड़ी जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में थे.

विजय का अनोखा अंदाज, जिसने बिगाड़ा खेल

हाल ही के कौन बनेगा करोड़पति के एक एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने खुलासा किया कि उन्हें फिल्म में अपने डायलॉग्स को दोबारा रिकॉर्ड क्यों करना पड़ा था. अमिताभ ने बताया कि शूटिंग के पहले दिन ही उन्होंने निर्देशक मुकुल आनंद को सुझाव दिया कि विजय के किरदार को एक अलग, भारी आवाज दी जाए. इस पर आनंद ने सहमति जताई और इसी आवाज के साथ शूटिंग शुरू की गई.

कैसे बन गई ‘अग्निपथ’ एक कल्ट क्लासिक?

भले ही ‘अग्निपथ’ अपने समय में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, लेकिन फिल्म में अमिताभ के किरदार ‘विजय दीनानाथ चौहान’ ने फिल्म प्रेमियों के दिलों में जगह बना ली. समय के साथ इस फिल्म ने बॉलीवुड में एक स्पेशल जगह हासिल की और इसे अब तक के सबसे शानदार गैंगस्टर ड्रामा में से एक माना जाता है.

अग्निपथ का रीमेक बना ब्लॉकबस्टर

सालों बाद करण जौहर ने इसी फिल्म का रीमेक बनाया, जिसमें ऋतिक रोशन और संजय दत्त मुख्य भूमिका में थे. 2012 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की और इसने मूल फिल्म के प्रति लोगों की रुचि को और बढ़ाया.

Next Story