बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर लोगों की फोटो खींचने लगते हैं अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक ने किया खुलासा

बीच रास्ते में गाड़ी रोक कर लोगों की फोटो खींचने लगते हैं अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक ने किया खुलासा
X

सोनी टीवी के क्विज रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के सीजन 16 में अभिषेक बच्चन बतौर मेहमान शामिल होने वाले हैं. दरअसल अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म ‘आई वांट टू टॉक’ के प्रमोशन के लिए निर्देशक शूजित सरकार के साथ अपने पापा के शो में एंट्री करने वाले हैं. हमेशा की तरह इस एपिसोड में भी अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच खूब मजेदार बातें हुईं. इन बातों के बीच शूजित सरकार ने अभिषेक बच्चन और अमिताभ बच्चन से एक ऐसा सवाल पूछा, जिसे सुनकर पिता-पुत्र के बीच जंग छिड़ गई.

शूजित सरकार ने अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन से पूछा कि आप दोनों में से बेहतर एक्टर कौन है? उनके सवाल का जवाब देते हुए अमिताभ बच्चन ने तुरंत कहा कि देखिए अपनी ही तारीफ करना थोड़ा मुश्किल होता है. उनका ये जवाब सुनकर अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब कैमरा सामने नहीं होता, तब पूरा परिवार मिलकर गेम खेलता है, खासकर डम शराड्स, तब सबसे लास्ट जिन्हें चुना जाता है, वो पा (अमिताभ बच्चन) होते हैं. इस खेल में जहां एक्टिंग करके फिल्म का नाम बताना होता है, वहां वो बहुत ही बुरे हैं. वो कुछ अलग ही करने लगते हैं. हम सिर्फ ये प्रार्थना करते हैं कि पापा हमारी टीम में न आएं. नहीं तो हम लोग हार जाएंगे.

ट्रैफिक वार्डन हैं अमिताभ बच्चन?

अभिषेक बच्चन की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन के साथ स्टूडियो में मौजूद ऑडियंस भी हंसने लगी. इस बीच जूनियर बच्चन ने ये राज भी खोल दिया कि उनमें और उनके पिता अमिताभ बच्चन में से बेहतर गाड़ी कौन चलाता है. अभिषेक बच्चन ने कहा कि इनके साथ बैठना मतलब बाप रे बाप. ये ट्रैफिक वार्डन ज्यादा और ड्राइवर कम हैं.

अभिषेक ने कहा कि ये एक ऐसे व्यक्ति हैं, जो गाड़ी कम चलाएंगे, लेकिन दूसरों को ज्यादा टोकेंगे. कोई अगर गलत रास्ते से आ रहा है, तो ये फोन निकालकर उनकी फोटो लेंगे. जब हम उन्हें पूछते हैं कि आप फोटो क्यों ले रहे हैं उनकी? तब वो कहते हैं कि नहीं, ये फोटो मैं ट्रैफिक पुलिस को भेजूंगा. अब जो आदमी लाइन तोड़कर आगे निकलता है, वो आदमी तो यही सोचता है कि अरे वाह, अमिताभ बच्चन मेरा सेल्फी ले रहा है. अभिषेक बच्चन की बातें सुनकर अमिताभ बच्चन भी सिर पर हाथ लगाते हुए हंसने लगे.

Next Story