नागरिकता मिलने के बाद जहां अक्षय कुमार ने डाला वोट, उस सीट पर कौन जीता?

नागरिकता मिलने के बाद जहां अक्षय कुमार ने डाला वोट, उस सीट पर कौन जीता?
X

महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की अगुवाई वाली महायुति गठबंधन की आंधी चली है. बीजेपी, शिवसेना (शिंदे गुट) और एनसीपी (अजित पवार गुट) ने मिलकर विपक्ष का सूपड़ा ही साफ कर दिया. महाराष्ट्र में चुनाव का मतलब है कि बॉलीवुड के सितारों ने भी जमकर वोटिंग की होगी. और ऐसा हुआ भी. सलमान खान से शाहरुख खान और अक्षय कुमार तक, सभी सितारों ने अपनी-अपनी विधानसभाओं में अपने वोट देने की जिम्मेदारी निभाई.

इस बार खास ये रहा कि कुछ वक्त पहले नागरिकता पाने वाले बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी विधानसभा चुनाव में पहली बार वोटिंग की. अक्षय कुमार की रिहाइश अंधेरी वेस्ट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है. ऐसे में उन्होंने अपना वोट डालकर फर्ज निभाया था. 20 नवंबर को मुंबई समेत महाराष्ट्र की तमाम 288 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई थी.

अक्षय ने जहां वोट दिया वहां कौन जीता?

अब सवाल है कि जहां अक्षय कुमार ने पहली बार विधानसभा चुनाव में वोटिंग की, वहां से किस पार्टी का कौन सा उम्मीदवार जीता. अक्षय ने अंधेरी वेस्ट विधानसभा में वोटिंग की. इस विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अमित भास्कर साटम ने 19599 वोटों से कांग्रेस के अशोक भाऊ जाधव को करारी शिकस्त दी. अमित भास्कर साटम को 84981 वोट मिले, जबकि अशोक भाऊ जाधव 65382 वोट तक ही पहुंच पाए. इस सीट पर इंडिपेंडेंट उम्मीदवार आरिफ मोइनुद्दीन शेख तीसरे नंबर पर रहे और उन्हें 1527 वोट मिले.

पिछले साल मिली देश की नागरिकता

अक्षय कुमार बता चुके हैं कि जब उनकी फिल्में नहीं चल रही थीं तो काम की वजह से उन्हें कनाडा की नागरिकता लेनी पड़ी थी. हालांकि फिर हालात बदल गए थे. उनकी दो फिल्म एक के बाद एक चल गई और वो भारत में ही रहने लगे. पिछले साल 15 अगस्त पर उन्होंने ऐलान किया था कि उन्हें देश की नागरिकता मिल गई है. नागरिकता मिलने के बाद अक्षय कुमार ने लोकसभा चुनाव में भी वोटिंग की थी. ये उनका पहला विधानसभा चुनाव था.

Next Story