जिसने सनी देओल को बनाया सुपरस्टार, उसके लिए शाहरुख खान बन गए हैं चुनौती, करोड़ों के नुकसान का मंडरा रहा खतरा

जिसने सनी देओल को बनाया सुपरस्टार, उसके लिए शाहरुख खान बन गए हैं चुनौती, करोड़ों के नुकसान का मंडरा रहा खतरा
X

पिछले साल बॉलीवुड में सनी देओल का नया जन्म हुआ था. गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तहलका मचाया कि सनी देओल का स्टारडम इस एक ही फिल्म से सातवें आसमान पर पहुंच गया था. सनी देओल की इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया था. अनिल शर्मा ने ही सालों पहले गदर बनाई थी और सनी देओल उस वक्त भी ऐसे ही छा गए थे. पर अब सनी देओल को स्टार बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा के लिए शाहरुख खान चुनौती बनते नज़र आ रहे हैं. क्या है पूरा मामला आइए बताते हैं.

निर्देशक अनिल शर्मा ने एक फिल्म बनाई है. नाम है वनवास. गदर 2 के बाद अनिल शर्मा इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं. फिल्म में नाना पाटेकर और अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा अहम रोल में हैं. क्योंकि इस फिल्म में अनिल के बेटे लीड रोल में हैं, इसलिए उनके लिए ये फिल्म और भी ज्यादा खास हो जाती है. पर इस फिल्म के आगे शाहरुख चुनौती बनकर खड़े हो गए हैं.

वनवास वर्सेज मुफासा: द लायन किंग

अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी वनवास अगले महीने 20 दिसंबर को रिलीज़ होने जा रही है. पर बॉक्स ऑफिस पर इसकी राह शाहरुख खान ने मुश्किल बना दी है. दरअसल हॉलीवुड फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ वनवास के साथ ही 20 दिसंबर को बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाली है. ‘मुफासा: द लायन किंग’ के हिंदी वर्जन में शाहरुख खान ने आवाज़ दी है. फिल्म में शाहरुख ने मुफासा के किरदार की डबिंग की है. उनके अलावा शाहरुख के बेटे अबराम ने यंग मुफासा और आर्यन खान ने सिंबा के किरदार को अपनी आवाज दी है.

टक्कर से किसको नुकसान?

‘मुफासा: द लायन किंग’ 2019 में आई ‘द लायन किंग’ का दूसरा पार्ट है. पहले पार्ट के हिंदी वर्जन में भी शाहरुख खान और आर्यन खान ने मुफासा और सिंबा के किरदारों को आवाज दी थी. इस बार इस फिल्म से अबराम खान ने भी डेब्यू कर लिया है. इसके पहले पार्ट को दर्शकों ने अच्छा रिस्पॉन्स दिया था. ऐसे में साफ है कि इस बार भी फिल्म अच्छा बिज़नेस करेगी. शाहरुख का नाम जुड़ने से वैसे ही इस फिल्म का बज़ दो गुना हो गया है. ऐसे में ये अनिल शर्मा की फिल्म के लिए किसी बड़े खतरे से कम नहीं है. वनवास के मेकर्स को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

Next Story