प्रभास की 'कल्कि' पर भारी पड़ी 'स्त्री 2', 8वें दिन कमाई में छोड़ा कोसों दूर
बॉक्स ऑफिस के सूखे को स्त्री 2 फिल्म ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत खत्म कर दिया है। रिलीज के पहले सप्ताह में 250 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली स्त्री 2 फिलहाल रुकने का नाम नहीं ले रही है।रिलीज के 8वें दिन भी राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की इस हॉरर कॉमेडी मूवी ने कमाई के मामले में मजबूती दिखाई है। इसके साथ ही निर्देशक अमर कौशिक की स्त्री 2 ने साउथ सुपरस्टार प्रभास की कल्कि 2898 एडी को 8वें दिन कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
8वें दिन कल्कि से आगे निकली स्त्री 2
15 अगस्त और रक्षा बंधन के फेस्टिव सीजन की छुट्टियों का स्त्री 2 ने भरपूर फायदा उठाते हुए बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ बिजनेस किया है। अब वीक डे में भी स्त्री 2 कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन करती हुई नजर आ रही है। रिलीज के 8वें दिन भी राजकुमार राव की इस फिल्म असरदार कलेक्शन कर हर किसी को प्रभावित किया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर स्त्री 2 ने गुरुवार को 18 करोड़ का कारोबार कर लिया है। वहीं 27 जून को रिलीज होने वाली तेलुगु फिल्म कल्कि 2898 एडी ने हिंदी वर्जन में रिलीज के 8वें दिन 10.10 करोड़ का कलेक्शन किया था।
स्त्री 2 की कमाई का सिलसिला
दिन कलेक्शन
पहला दिन 64.80 करोड़
दूसरा दिन 35.30 करोड़
तीसरा दिन 45.70 करोड़
चौथा दिन 58.20 करोड़
पांचवा दिन 38.40 करोड़
छठा दिन 26.80 करोड़
सातवां दिन 20.40 करोड़
आठवां दिन 18 करोड़
कुल 307.60 करोड़
रिलीज के 8 दिन में स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर नेट 300 करोड़ का कारोबार कर नया इतिहास रच दिया है।