तो इसलिए ‘भूल भुलैया 3’ के शूट हुए दो क्लाइमैक्स, अब पता चली असली वजह!

तो इसलिए ‘भूल भुलैया 3’ के शूट हुए दो क्लाइमैक्स, अब पता चली असली वजह!
X

‘भूल भुलैया 3’ दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को रिलीज हो रही है. कार्तिक आर्यन की इस फिल्म का बढ़िया बज है. IMDB की मोस्ट एंटीसिपेटेड मूवीज की लिस्ट में ये इस वक्त टॉप पर है. दूसरे नंबर पर इसी के साथ रिलीज हो रही फिल्म ‘सिंघम अगेन’ है. खैर, दूसरे से याद आया, इस फिल्म के दो क्लाइमैक्स शूट किए गए हैं. लेकिन ऐसा क्यों है, इसकी जानकारी अभी तक नहीं थी.

अब दो क्लाइमैक्स की गुत्थी फिल्म के डायरेक्टर अनीस बज़्मी ने खुद सुलझा दी है. उनका कहना है कि वो एक्टर्स को क्लाइमैक्स के बारे में नहीं बताते हैं. वो नहीं चाहते कि किसी को उनकी फिल्म के एंड के बारे में पता चले.

क्यों शूट हुए दो क्लाइमैक्स?

अनीस बज़्मी ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए बताया कि दो क्लाइमैक्स क्यों शूट हुए. उनका कहना है, “हम दो क्लाइमैक्स इसलिए क्रिएट करना चाहते थे, ताकि सब गेस करते रहें. हम कुछ भी रिलीव नहीं करना चाहते थे. मैं नहीं चाहता था कि क्लाइमैक्स स्पॉइल हो जाए.”

अनीस के अनुसार, फिल्म के फर्स्ट शो के बाद वैसे भी सबको क्लाइमैक्स पता ही चल जाता है. लेकिन मुझे लगता है कि वो अपने दोस्तों के लिए इसे स्पॉइल नहीं करते हैं. अगर फिल्म उन्हें पसंद आएगी, तो वो कहेंगे कि फिल्म देखकर आओ. अनीस ने आगे बताया, “मुझे लगता है, यही खूबसूरती है. और ये जनता का राइट भी है. अगर उन्होंने पैसा दिया है, और वो हमें प्यार दे रहे हैं, तो उन्हें एन्जॉय करना चाहिए.”

अनीस नहीं रिवील करते फिल्म की स्टोरी

अनीस ने बताया कि वो बहुत से एक्टर्स को पूरी स्टोरी नहीं रिवील करते. वो किसी को कुछ बताते हैं, किसी को कुछ और. यहां तक कि अनीस की फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटर्स को भी सही वाला क्लाइमैक्स नहीं दिया जाता है. ‘भूल भुलैया 3’ के मल्टीपल क्लाइमैक्स शूट किए हैं, लोग कंफ्यूस थे, क्लूलेस थे. अनीस यही चाहते भी थे.

सिर्फ 6 लोगों को पता था असली क्लाइमैक्स

अनीस के अनुसार कि सिर्फ 4 से 6 लोगों को सही वाला क्लाइमैक्स पता था और किसी को नहीं पता था. उन्होंने बहुत छिपाकर क्लाइमैक्स शूट किया है. इसके लिए उन्होंने पूरे 24 घंटे लिए. खैर ये क्लाइमैक्स है कैसा, ये 1 नवंबर को पता चल जाएगा.

Next Story