‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस का टूटा घर, शादी के 7 साल बाद पति से ले रहीं तलाक

‘इश्कबाज’ एक्ट्रेस का टूटा घर, शादी के 7 साल बाद पति से ले रहीं तलाक
X

‘इश्कबाज’ में ‘टिया’ का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस नवीना बोले की पर्सनल लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। नवीना अपनी शादी के 7 साल बाद पति जीत करनानी से अलग होने जा रही है। दोनों ने तलाक लेने का फैसला कर लिया है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद दी है। नवीना और जीत के तलाक से सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है क्योंकि कपल की एक 5 साल की बेटी भी है, जिसका नाम किमायरा है।

नवीना और जीत के रिश्ते के बीच काफी समय से दरार चल रही है। 3 महीने पहले ही दोनों ने अपने-अपने रास्ते भी अलग कर लिए थे और वह उन्होंने तलाक लेने का फैसला भी कर लिया है। कपल के तलाक के लिए कानूनी कार्यवाही भी जल्द शुरू होगी। नवीना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि उन्होंने और उनके पति ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि हमारा मानना है कि साथ में दुखी रहने से बेहतर है कि हम अलग होकर खुशी से जिंदगी जिएं।

Next Story