सपना चौधरी पर बायोपिक का ऐलान, दिखेगी हरियाणवी डांसर की असली कहानी, कौन निभाएगा किरदार?

सपना चौधरी पर बायोपिक का ऐलान, दिखेगी हरियाणवी डांसर की असली कहानी, कौन निभाएगा किरदार?
X

हरियाणा की मशहूर स्टेज डांसर सपना चौधरी की कहानी अब बड़े पर्दे पर दिखाई जाएगी. उनपर बायोपिक बनने जा रही है. सपना ने खुद अपनी बायोपिक का ऐलान इंस्टाग्राम पर एक टीज़र शेयर करते हुए किया है. उनकी इस बायोपिक को महेश भट्ट पेश कर रहे हैं. पर कास्टिंग को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है.

मशहूर हरियाणवी डांसर और बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट सपना चौधरी की बायोपिक आ रही है. सपना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक टीज़र शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि इस फिल्म में उनकी और उनके संघर्षों की कहानी दिखाई जाएगी. इस फिल्म का नाम ‘मैडम सपना’ रखा गया है और इसे बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भेट्ट पेश कर रहे हैं.

अपनी बायोपिक के अनाउंसमेंट टीज़र को शेयर करते हुए सपना चौधरी ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा, “मैं कौन हूं? मैं कहां से आई हूं और कहां जा रही हूं? ये बायोपिक सिर्फ एक फिल्म नहीं है. ये मेरे संघर्षों, सपनों और उस रास्ते की परछाई है, जिसे मैंने पार किया है. हर चुनौती में आपका समर्थन मेरी ताकत रहा है. जैसे-जैसे मेरी कहानी स्क्रीन पर आ रही है,

दिखेगी सपना की पूरी कहानी

‘मैडम सपना’ का अनाउंसमेंट टीज़र करीब 1 मिनट 48 सेकेंड का है. टीजर की शुरुआत में ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के साथ बदसलूकी और रेप की घटनाओं का ज़िक्र किया गया है. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की झलकियां दिखाई गई हैं. इसके बाद सपना चौधरी की एंट्री होती है और वो कहती हैं, “ये कहानी मेरी है. मेरा सफर करीब 16 साल का रहा है. जब से होश संभाला, तब से पापा को बीमार देखा, बिस्तर पकड़े हुए. मम्मी काम करती थीं. कर्ज़ इतना था, घर गिरवी था. कुछ न कुछ तो करना ही था. धीरे धीरे स्टेज करना शुरू किया.”

टीज़र में सपना चौधरी के विजुअल्स दिखाए गए हैं. वो कहती हैं, “गंदी आंखें देखती थीं. बहुत कुछ सहन किया. बहुत कुछ देखा. लोगों ने इल्जाम लगाने शुरू कर दिए. किसी ने कुछ कहा, किसी ने कुछ. उससे तंग होकर मैंने सुसाइड की कोशिश की.” टीजर में सपना कहती हैं कि जहां लड़कियों का सीढ़ी से उतरना भी मना होता है, वहां काम करना. हालांकि सपना चौधरी ने कहा कि मैं रुकी नहीं और मैं आज उस मुकाम पर हूं जहां मैं हरियाणा के जिस भी स्टेज पर चढ़ती हूं, लोग मुझे मैडम सपना कहते हैं. उन्होंने कहा कि मैंने जो भी स्ट्रगल किया, मैडम सपना पर आकर सब खत्म हो जाता है.

सपना की इस बायोपिक का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज़ प्रोडक्शन के बैनर तले हो रहा है. इसे विनय भारद्वाज और रवीना ठाकुर ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. फिल्म के ऐलान के साथ बताया गया है कि इसमें सपना के पूरे सफर को दिखाया जाएगा. इसमें उनके छोटे से घर से घर से लेकर बिग बॉस के घर और उसके बाद की पूरी जर्नी होगी.

फिल्म में कौन निभाएगा सपना चौधरी का रोल?

सपना चौधरी की बायोपिक में उनका किरदार कौन सी एक्ट्रेस निभाएगी? इस बारे में मेकर्स ने अभी कोई जानकारी नहीं दी है. बताया गया है कि स्क्रिप्ट फाइनल होते ही जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू कर दी जाएगी. मेकर्स का कहना है कि जल्द ही फिल्म से जुड़ी तमाम जानकारियां शेयर की जाएंगी.

Next Story