हार्ट अटैक ने ली एक और एक्टर की जान,: भोजपुरी स्टार सुदीप पांडे नहीं रहे

भोजपुरी स्टार सुदीप पांडे  नहीं रहे
X

हार्ट अटैक की वजह जान गंवाने वाले फिल्मी सितारों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। अब इस कड़ी में भोजपुरी सिनेमा जगत के फेमस एक्टर सुदीप पांडे (Sudip Pandey) का नाम शामिल हो रहा है, जिन्होंने 15 जनवरी सुबह 11 बजे इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

मुंबई में सुदीप ने अंतिम सांस ली है और उनके निधन (Sudip Pandey Death) की खबर सामने आते ही भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में मातम पसर गया है। हर कोई सुदीप की मौत की खबर सुनकर हैरान और हताश है। आइए इस नायाब कलाकार के बारे में थोड़ा और विस्तार से जानते हैं।

लंबे समय से बतौर एक्टर और निर्माता सुदीप पांडे भोजपुरी सिनेमा में एक्टिव थे। सुदीप पांडे के एक करीबी मित्र ने उनके निधन की जानकारी मीडिया को दी है। इतना ही नहीं सुदीप के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर उनके तमाम फैंस श्रद्धांजलि दे रहे हैं। यकीनन तौर पर उनके देहांत से भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है।

Tags

Next Story