धड़कन फिल्म के इस गाने को शूट होने में लगे थे 5 साल, बदल गयी थी लोकेशनस
साल 2000 में आयी अक्षय कुमार, शिल्पा शेट्टी ओर सुनील शेट्टी स्टारर फिल्म धड़कन को कौन नहीं जानता, फिल्म उस साल कि सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक थी, फिल्म के गाने फिल्म कि सबसे बड़ी ताकत थे, वही फिल्म में तीनों स्टार्स कि केमिस्ट्री को भी खूब पसंद किया गया था, लेकिन क्या आप जानते हैं की फिल्म को बन ने में पूरे 5 साले से अधिक समय लगा था. जी हा फिल्म कि लीड एक्ट्रेस शिल्पा ने एक इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म कम्पलीट होने में पूरे पांच साल लगे, और फिल्म का एक गाना पूरे 5 साल में दो जगह शूट किया गया.
आखिर कौन सा था वो गाना ?
धंडकान फिल्म का बेहद पॉपुलर सांग, दिल नए यें कहा हैं दिल से, फिल्म के इस गाने को शूट करने में पूरे पांच साल का टाइम लगा था, शिल्पा शेट्टी ने एक इंटरव्यू में बताया की इस गाने का स्टार्टिंग पोरशन स्विट्जरलैंड मी शूट हुआ था, उसके बाद फिल्म को एक साल के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन जब फिल्म का शूट दोबारा शूट हुआ, फिर इस गाने को दोबारा शूट किया गया, लेकिन दोबारा शूटिंग शुरू होने पर इसको दूसरी लोकेशन पार शूट किया गया था, फिर साढ़े चार साल के बाद अक्षय कुमार के साथ गाने का दूसरा हाफ शूट किया गया.
बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी फिल्म धड़कन
11 अगस्त 2000 को रिलीज हुई ये फिल्म केवल 9 करोड़ के बजट में बनी थी, वहीं फिल्म ने रिलीज के बाद टिकट खिड़की पर करीब 26 करोड़ की कमाई की थी. फिल्म को फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में 8 नॉमिनेशनस मिले थे, जिस में से फिल्म ने दो अवार्ड आपने नाम किए, जिस में से एक अवार्ड अलका याग्निक को दिल ने ये कहां है दिल से के लिए बेस्ट फीमेल प्लेबैक सिंगर के लिये अवार्ड मिला था.
क्यों डिले हुई थीं फिल्म धड़कन?
साल 1996 में आयी राजा हिंदुस्तानी बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ी हिट साबित हुई थी, फिल्म के बाद बॉलीवुड के सारे ऐक्टर्स धर्मेश के साथ काम करना चाहते थे, इसी बीच धर्मेश ने फिल्म मेला बनाने का डिसाइड किया, धर्मेश जो की उस वक्त धड़कन की कहानी पर काम कर रहे थे, मेला फिल्म की वजह से इस पर ध्यान नहीं दे पाये, जिस वजह से फिल्म डिले हो गई.