सलमान के करीबी से नाम जुड़ने पर भड़कीं माही विज: कहा- शर्म आनी चाहिए

सलमान के करीबी से नाम जुड़ने पर भड़कीं माही विज: कहा- शर्म आनी चाहिए
X

भारत हलचल। एक्ट्रेस माही विज ने सलमान खान के करीबियों में शामिल नदीम से नाम जुड़ने पर भड़कते हुए ट्रोलर्स को फटकार लगाई है। उन्होंने साफ कहा है कि नदीम उनके पिता जैसे हैं और अब लोगों ने इस शब्द को ही गंदा कर दिया है।

माही ने एक वीडियो जारी कर इस विवाद पर रिएक्ट करते हुए कहा की सब ने मुझे बोला कि इसे नजरअंदाज करो और मेरे जो लोग हैं जिनको इन चीजों के बारे में मालूम है वो जानते हैं और उन्हें इस बारे में बहुत घटिया लग रहा है। क्योंकि हम लोगों ने बहुत अच्छे से एक-दूसरे की इज्जत रखते हुए तलाक लिया है, मुझे लगता है आप लोगों को ये हजम नहीं हो रहा। आप लोगों को कंट्रोवर्सी चाहिए। नदीम जो मेरा बेस्ट फ्रेंड है और वो हमेशा मेरे बेस्ट फ्रेंड रहेगा। 6 सालों से मैं उसके लिए पोस्ट डाल रही हूं और 6 सालों से तारा उसको अब्बा बुलाती है। यह जय और मेरा फैसला था कि तारा उन्हें (नदीम को) अब्बा बुलाएगी।

Tags

Next Story