लोग नहीं चाहते कि गरीब आसमान छुए', मोनालिसा मामले में खुद पर लगे आरोपों पर सनोज मिश्रा की सफाई

लोग नहीं चाहते कि गरीब आसमान छुए, मोनालिसा मामले में खुद पर लगे आरोपों पर सनोज मिश्रा की सफाई
X

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा को फिल्म का प्रस्ताव मिल चुका है। वे निर्देशक सनोज मिश्रा की फिल्म 'द डायरी ऑफ मणिपुर' में नजर आएंगी। सनोज ने खुद मोनालिसा के घर जाकर उन्हें फिल्म का ऑफर दिया। इस बीच सनोज मिश्रा पर प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। जिन पर सनोज मिश्रा ने सफाई पेश की है।

क्या बोले सनोज मिश्रा?

सनोज मिश्रा ने इस पर सफाई दी है। उन्होंने बाकायदा इंस्टाग्राम पर एक वीडियो जारी किया है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, 'विधर्मी बर्बाद करना चाहते है मोनालिसा की जिंदगी। देश के लोगों से अपील है कि ऐसे लोगों को सबक सिखाएं, ये लोग नही चाहते की एक गरीब भी आसमान की बुलंदी छुए'।

'कोई नहीं आया मदद को आगे'

इंस्टाग्राम पर जारी वीडियो में सनोज मिश्रा ने कहा है, 'नमस्कार साथियों मैं सनोज मिश्रा, पूरे देश के सामने अपील कर रहा हूं। अपील ये है कि कृपया आप लोग अफवाहों पर ध्यान मत दें। आपको याद होगा कि महाकुंभ में एक लड़की मोनालिसा वायरल हुई। उसे लेकिन अपने घर भागकर आना पड़ा और उसे काफी आर्थिक नुकसान हुआ। तमाम तरह की यातनाएं उसे झेलनी पड़ीं। लेकिन इस बीच कोई भी व्यक्ति या संस्था उसकी मदद को नहीं आया। मुझे लगा कि मुझे उसकी मदद करनी चाहिए और मेरे पास है सिनेमा, मैंने उसे सिनेमा ऑफर किया। उसके घर गया, उससे मिला। जो भी बन सकता था उसे सारी सहूलियतें दीं। आज वह प्रशिक्षण ले रही है'।

'पूरा सनातन मेरे साथ है'

सनोज ने आगे कहा, 'इस बीच कुछ लोग, जो मेरे साथ पहले भी गलत तक चुके हैं और मेरी जान लेने की भी कोशिश की, वो व्यक्ति मुझ पर आरोप लगा रहे हैं। लोग जब मोनालिसा की मदद के लिए मुझे दुआएं दे रहे हैं और मेरी तारीफ कर रहे हैं तो एक इंसान मेरे खिलाफ कुछ भी बोल रहा है। यह व्यक्ति अपनी गंदी बयानबाजी के लिए पूरे देश में बदनाम है, मैं उस पर क्या कहूं? सनोज मिश्रा ने कहा कि 'पूरा सनातन मेरे साथ है। मोनालिसा के पास घर भी नहीं है वह टेंट में रहती है। इसको मीडिया में आने के लिए कुछ न कुछ बोलना है। मैं बहुत अच्छे मकसद के लिए काम कर रहा हूं। मैं उससे पूछना चाहता हूं कि उसने क्या किया है? उसने अपने गुनाहों को छुपाने के लिए क्या-क्या नहीं किया है'?

'मैं एक लड़की का सहयोग कर रहा हूं'

सनोज मिश्रा का कहना है कि 'वायरल गर्ल मोनालिसा अभी साढ़े 15 साल की है। मैं उसका सहयोग कर रहा हूं। पूरा परिवार मेरे साथ है। वह परिवार के साथ रह रही है। वह लड़की मेरे साथ हवाई यात्रा कर रही है'। मेरे साथ बड़े-बड़े इवेंट में भाग ले रही है। मैंने गलत किया तो उसका परिवार मेरे साथ है।

क्या है मामला?

मोनालिसा के निर्देशक सनोज मिश्रा पर प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि सनोज मिश्रा की कोई फिल्म नहीं आई है। साथ ही कहा है कि मोनालिसा को वह बर्बाद कर देगा। निर्माता जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा के बारे में कुछ सनसनीखेज टिप्पणियां कीं, जिससे विवाद और बढ़ गया। जीतेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने टॉप सीक्रेट को दिए इंटरव्यू में सनोज मिश्रा पर एक साधारण आदिवासी परिवार का फायदा उठाने का आरोप लगाया है। जितेंद्र नारायण सिंह ने सनोज मिश्रा पर मोनालिसा और उनके परिवार का धोखा देने का आरोप भी लगाया।

Next Story