दया भाभी को मिला बिग बॉस 18 का ऑफर, पेश की गई भारी रकम
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन की भूमिका निभाने वाली दिशा वकानी को हर एपिसोड के बाद फैंस मिस करते हैं. दर्शक उनकी और जेठालाल की जुगलबंदी देखना चाहते हैं. उनकी री-एंट्री की खबर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है, लेकिन अब तक उन्होंने कॉमेडी शो में वापसी नहीं की. वह अपनी मैरिड लाइफ एंजॉय कर रही हैं और अपने बच्चों संग टाइम बिता रही हैं.
अब लेटेस्ट चर्चा है कि दिशा को बिग बॉस 18 ऑफर हुआ है और उन्हें इसके लिए 65 करोड़ रुपये की भारी-भरकम फीस भी ऑफर की गई थी. हालांकि एक्ट्रेस ने इस ऑफर को भी ठुकरा दिया. हालांकि इन रूमर्स पर अभी तक पुष्टि नहीं हुई है. न तो मेकर्स न ही एक्ट्रेस ने इसपर बात की है. दिशा ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा साल 2017 में ही छोड़ दिया था. वह मैटरनिटी लीव पर गई थी. जिसके बाद वह कभी नहीं लौटी.असित मोदी ने दिशा वकानी की शो में वापसी का वादा किया था. उन्होंने कहा, ”15 साल के इस सफर में सभी कलाकारों को हार्दिक बधाई. ऐसे ही एक कलाकार हैं, जिन्हें हम भूल नहीं सकते. वह कलाकार हैं दया भाभी उर्फ दिशा वकानी. उन्होंने इतने सालों तक फैंस को एंटरटेन किया. हर कोई आज भी उनके वापस आने का इंतजार कर रहे हैं, और मैं आप सभी से वादा करता हूं कि दिशा जल्द ही वापस आएंगी.”