डॉक्टर को फिल्म का सपना दिखाकर तीस करोड़ की ठगी, विक्रम भट्ट परिवार समेत आठ पर एफआईआर

डॉक्टर को फिल्म बनाने का सपना दिखाकर तीस करोड़ की ठगी का बड़ा मामला उदयपुर में सामने आया है. बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट और बेटी कृष्णा पर डॉक्टर से भारी रकम हड़पने का आरोप लगा है. पुलिस ने तीनों सहित आठ लोगों के खिलाफ गंभीर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज की है. आरोप है कि डॉक्टर को दो सौ करोड़ की कमाई का लालच देकर पैसे निकलवाए गए और बाद में वादे पूरे नहीं किए गए. मामला भूपालपुरा थाने में दर्ज है और पुलिस जांच में जुट गई है.
शिकायत इंदिरा आईवीएफ हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर अजय मुर्डिया ने कराई. रिपोर्ट के अनुसार वे अपनी दिवंगत पत्नी के जीवन पर आधारित एक बायोपिक बनवाना चाहते थे. इसी दौरान उनकी मुलाकात उदयपुर निवासी दिनेश कटारिया से हुई, जिसने खुद को मुंबई फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा बताकर डॉक्टर को बड़े प्रोजेक्ट का सपना दिखाया. कटारिया के कहने पर डॉक्टर मुर्डिया अप्रैल 2024 में मुंबई के वृंदावन स्टूडियो पहुंचे.
वहीं कटारिया ने उनकी मुलाकात फिल्म निर्देशक विक्रम भट्ट से कराई. आरोप है कि इस बैठक में फिल्म बनाने के नाम पर कई तरह के वादे किए गए और परियोजना से दो सौ करोड़ की कमाई का दावा करते हुए निवेश करने को कहा गया. डॉक्टर का आरोप है कि इसी बहाने उनसे चरणबद्ध तरीके से कुल तीस करोड़ रुपये ले लिए गए. बाद में न तो फिल्म शुरू हुई, न ही पैसे लौटाए गए.
एफआईआर में विक्रम भट्ट, उनकी पत्नी और बेटी के साथ दिनेश कटारिया, महबूब अंसारी प्रोड्यूसर ठाणे, मुदित बुटट्टान दिल्ली, गंगेश्वरलाल श्रीवास्तव डीएससी चेयरमैन और अशोक दुबे जनरल सेक्रेटरी फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज मुंबई को आरोपी बनाया गया है. पुलिस का कहना है कि सभी पहलुओं की जांच की जा रही है और जरूरत पड़ने पर आरोपियों को नोटिस भेजा जाएगा.
