अगली फिल्म पर जुलाई-अगस्त में काम शुरू करेंगे शाहरुख खान

X
By - राजकुमार माली |4 May 2024 5:30 PM IST
मुंबई, बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान जुलाई-अगस्त में अपनी अगली फिल्म पर काम शुरू करेंगे।शाहरुख खान ने पिछले साल ‘पठान’ और ‘जवान’ और ‘डंकी’जैसी कामयाब फिल्मों में काम किया था। शाहरूख खान ने बताया कि वह जुलाई या अगस्त से अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर सकते हैं। शाहरुख खान ने कहा, मुझे महसूस हुआ कि मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं। तीन फिल्में (पठान, जवान और डंकी) कर चुका हूं, इसमें काफी मेहनत लगती है। ऐसे में मैंने सोचा कि अब मैं थोड़ा आराम कर सकता हूं। मैंने अपनी आइपीएल टीम से भी कहा था कि मैं सभी मैचों में आऊंगा।मेरी शूटिंग अब अगस्त में है या जुलाई में। ऐसे में मैं इन दिनों एक दम फ्री हूं और अपनी आइपीएल टीम को सपोर्ट करने के लिए हर मैच के दौरान मौजूद रह सकता हूं।
Next Story
