Mother’s Day :: स्टाइलिश मां-बेटी की जोड़ी, आप भी कहेंगे-दोनों बहनें है क्या
हम आज मना रहे हैं मदर्स डे , कई ऐसी मांबेटियां है चीन का मां बेटी नहीं बल्कि बहने कहेंगे, फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी मां-बेटियो की जोड़ी है, जो एक साथ काफी ग्लैमरस लगते हैं. दोनों को देखकर कोई कह ही नहीं सकता है, कि इनमें से ज्यादा सुंदर कौन है.
शर्मिला टैगोर और सोहा अली खान
शर्मिला टैगोर हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं. उन्हें जो एक नजर देख लेता था, वह उनका दीवाना बन जाता था. मां की तरह की सोहा अली खान भी एक फैशन आइकन हैं
गौरी खान और सुहाना खान
जैसी मां, वैसी बेटी, गौरी खान और सुहाना खान अपनी ग्लैमरस अदाओं से सभी को दीवाना बनाती हैं. सुहाना, अपनी मां गौरी खान की तरह ही बेहतरीन फैशन सेंस रखती हैं. मां बेटी का ग्लैमर बी-टाउन में जाना पहचाना नाम है.
आलिया भट्ट-सोनी राजदान
आलिया भट्ट अपनी ग्लैमरस अदाओं से बॉलीवुड में धमाल मचाती हैं. उनकी खूबसूरत का हर कोई दीवाना है. खासकर एक्ट्रेस के डिंपल सबको उनकी ओर आकर्षित करता है, लेकिन क्या आप जानते हैं आलिया की मां सोनी राजदान भी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. मां-बेटी की ये जोड़ी फैंस की फेवरेट हैं.
हेमा मालिनी और ईशा/अहाना देओल
ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी की खूबसूरती का हर कोई दीवाना है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस बेताब रहते हैं. एक्ट्रेस की दो प्यारी बेटियों ईशा और अहाना है, जो अपनी मां की तरह ही दिखती है. ये मां-बेटी की जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर है.
डिंपल कपाड़िया और ट्विंकल खन्ना
डिंपल कपाड़िया बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक रही हैं. उनकी ग्लैमरस अदाओं का हर कोई दीवाना था. ट्विंकल खन्ना ने अपनी सफल मां की तरह एक राइटर के रूप में अपनी पहचान बनाई. ये डीवाज बेहद खूबसूरत और बी-टाउन में देखी जाने वाली सबसे शानदार और ग्लैमरस मां-बेटी की जोड़ी में से एक हैं.
नीतू सिंह और रिद्धिमा कपूर
नीतू सिंह और रिद्धिमा कपूर की सुंदरता के क्या कहने. दोनों काफी फिट रहती हैं. ये मां-बेटी की जोड़ी जहां भी जाती हैं, लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि कहीं ये बहनें तो नहीं है.
सारा अली खान-अमृता सिंह
सारा अली खान के ग्लैम और रॉयल लुक का हर कोई तारीफ करता है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्ट्रेस को उनकी ये खूबसूरत और किसी से नहीं बल्कि उनकी मां अमृता सिंह से मिली है. दोनों का चेहरे-मोहरे बिल्कुल सेम है. अमृता ने 1980 के दशक में अपनी शानदार अदाकारी से बॉलीवुड पर राज किया और मां की तरह सारा भी इंडस्ट्री में अपना नाम बना रही हैं.