अपकमिंग फिल्म ‘ऐसा पति मुझे दे भगवान’ का दमदार ट्रेलर रिलीज

अपकमिंग फिल्म ‘ऐसा पति मुझे दे भगवान’ का दमदार ट्रेलर रिलीज
X

आइवीवाइ एंटरटेनमेंट एक्चुअल मूवीज एलएलपी एसोसिएशन प्रस्तुत भोजपुरी की सुपर हॉट अभिनेत्री अक्षरा सिंह की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फिल्म ऐसा पति मुझे दे भगवान’ का ट्रेलर आउट कर दिया गया है. दर्शक इस फिल्म का इंतजार बेसब्री से कर रहे थे और ट्रेलर ने उनके उत्साह को और बढ़ा दिया है. ट्रेलर में अक्षरा सिंह का जलवा देखने को मिल रहा है. फिल्म की कहानी बेहद रोचक है और इसमें सभी कलाकार अपनी भूमिकाओं में बेहतर नजर आ रहे हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर संदीप सिंह और अविनाश रोहरा हैं.इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह और अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. ट्रेलर में दोनों की शानदार केमिस्ट्री व दमदार एक्टिंग को देखकर ऑडियन्स भी हैरान हो रहे हैं. फिल्म ‘ऐसा पति मुझे दे भगवान’ का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक इस्तियाक शेख बंटी ने किया है, जिन्होंने पहले भी कई हिट फिल्में दी हैं.





ट्रेलर में कॉमेडी और इमोशन का तड़का

ट्रेलर में एक मजेदार व रोमांचक स्टोरी की झलक देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को गुदगुदाने के साथ-साथ सोचने पर भी विवश कर सकती है. फिल्म के गीत पहले ही लोगों के बीच लोकप्रिय हो चुके हैं और ट्रेलर में उनका अद्भुत प्रस्तुतीकरण देखने को मिलता है. ट्रेलर में कॉमेडी व इमोशन का शानदार कॉकटेल देखने को मिल रहा है, जो दर्शकों को पूरी फिल्म देखने के लिए मजबूर कर देगा.

Tags

Next Story