अब आएगी सनी देओल की बॉर्डर 2,पहले लाए थे गदर 2

अब आएगी सनी देओल की बॉर्डर 2,पहले लाए थे गदर 2
X

गदर 2 की जबरदस्त सफलता के बाद सनी देओल अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 को लेकर खबरों में बने हुए थे. फैंस फिल्म से जुड़े अपडेट को जानने के लिए बेताब थे और इसे लेकर नयी जानकारी सामने आयी है. बता दें कि बॉर्डर 1997 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था. देशभक्ति से भरे इस मूवी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब बॉर्डर 2 के बारे में जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

बॉर्डर 2 को लेकर आ रहे सनी देओल

अब बॉर्डर 2 को लेकर सनी देओल ने अपडेट दिया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे. बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर, एक्टर ने एक वीडियो जारी कर ये घोषणा की. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर लिखा, ”एक फौजी अपने 27 साल पुराने वादे को पूरा करने के बाद, आ रहा है फिर से. भारत की सबसे बड़ी युद्ध फिल्म, बॉर्डर 2.” फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता करेंगे. वहीं, इसका निर्देशन अनुराग सिंह करने वाले हैं. पोस्ट पर यूजर्स खूब सारे रिएक्शन दे रहे हैं.

Next Story