31 मई का रिलीज होगी छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान
बच्चों के सुपरहीरो छोटा भीम पर आधारित छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान 31 मई को रिलीज होगी।एनिमेटेड कार्टून 'छोटा भीम' ने छोटे पर्दे पर खूब धमाल मचाया है। बच्चों का यह फेवरेट शो अब फिल्मी दुनिया में भी आने के लिए तैयार है। 'छोटा भीम' अनोखे अंदाज में दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। फिल्म का नाम 'छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान' है।राजीव चिलका के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी नीरज विक्रम ने लिखी है। राजीव ने ही फिल्म को प्रोड्यूस भी किया है। 'छोटा भीम' में अनुपम खेर गुरू शंभु के रोल में नजर आएंगे। 'छोटा भीम' फिल्म में मेन कैरेक्टर का रोल यज्ञ भसीन करेंगे। वहीं, चुटकी के रोल में आश्रिया मिश्रा होंगी। सुरभी तिवारी, टुनटुन मौसी का रोल निभाएंगी। इस फिल्म में मकरंद देशपांडे, स्कंधी का किरदार निभाते नजर आएंगे।फिल्म छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान पहले 24 मई को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे खिसका दी गई है। छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान अब 31 मई को रिलीज होगी।