‘इन सर्च ऑफ अजांत्रिक’ को मिला सत्यजीत रे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवार्ड

‘इन सर्च ऑफ अजांत्रिक’ को मिला सत्यजीत रे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवार्ड
X

कोलकाता में आयोजित सातवें साउथ एशियन शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में झारखंड के प्रसिद्ध फिल्मकार मेघनाथ की फिल्म ‘इन सर्च ऑफ अजांत्रिक’ को ‘सत्यजीत रे गोल्डन अवार्ड फॉर बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म अवार्ड’ से सम्मानित किया गया. यह फिल्म फेस्टिवल 7 से 13 जुलाई तक कोलकाता के नंदन थिएटर में आयोजित किया गया. कोलकाता में दूसरी बार इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गयी है.मेघनाथ की यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म 1958 में बनी ऋत्विक घटक की फिल्म ‘अजांत्रिक’ को परिदृश्य में रखकर बनाया गया है. इसमें ऋत्विक घटक ने 1958 में झारखंड में आकर अपनी फिल्म ‘अजांत्रिक’ को आदिवासी विषयों को ध्यान में रखकर शूट किया था. मेघनाथ अपने पांच दोस्तों के साथ उन सभी जगहों पर घूमते हैं, जहां-जहां ऋत्विक घटक ने अपनी फिल्म को शूट किया था और यह ढूंढने की कोशिश करते हैं कि क्या सोचकर ऋत्विक घटक ने अपनी फिल्म अजांत्रिक को बनाया था और आदिवासी विषयों को अपनी फिल्म में जगह दी थी.

कोलकाता में दूसरी बार हुई फिल्म की स्क्रीनिंग

मेघनाथ की फिल्म इन सर्च ऑफ अजांत्रिक की स्क्रीनिंग कोलकाता में दूसरी बार हुई है. 26 से 31 जुलाई तक केरल में हो रही सोलहवें इंडियन डॉक्यूमेंट्री शार्ट फिल्म फेस्टिवल एवं 1 अगस्त से 5 अगस्त केरल में ही साइन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और 16 से 18 अगस्त तक शिमला में आयोजित शिमला इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी यह फिल्म दिखायी जाएगी.

Tags

Next Story