क्या कैटरीना कैफ भी हैं प्रेग्नेंट, फिर एक बार चर्चा में
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के क्यूट टेस्ट कपल में से एक हैं. कपल फिलहाल लंदन में छुट्टियां मना रहे हैं और इसका सबूत इंटरनेट पर मौजूद है. जी हां बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जहां कपल को लंदन की सड़कों पर घूमते हुए देखा जा सकता है. विक्की कैटरीना के साथ फुटपाथ पर चल रहे हैं. अच्छे हसबैंड की तरह विक्की ने अपनी वाइफ का हाथ पकड़ा हुआ है. वहीं कैट ओवरकोट पहने दिखाई दे रही हैं. कैप्शन में लिखा है, “बॉलीवुड के पावर कपल #KatrinaKaif और #VickyKaushal लंदन के बेकर स्ट्रीट में टहल रहे हैं… विक्की सच में एक परफेक्ट हसबैंड हैं.” वीडियो में कैटरीना की चाल-ढाल को देखकर एक बार फिर उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहें उड़ने लगीं.
कैटरीना और विक्की की वीडियो पर फैंस एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, “कैटरीना को उनकी पर्सनल लाइफ को प्राइवेट रखना पसंद हैं… फोटो देखकर लग रहा है कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और उनका बेबी बंप भी दिख रहा है.” दूसरे यूजर ने लिखा, “वह ऐसे चल रही है जैसे वह गर्भवती हो… मीडिया से बचने के लिए वो लंदन में रह रही हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रोड पर सब शॉर्ट ड्रेस में हैं और कैट ने ओवरकोट क्यों पहना है.. पक्का एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं और बेबी बंप हाइड कर रही हैं.