शराब समझ कर गटक ली कीट नाशक, मौत हो गई पंजाबी अभिनेता की

शराब समझ कर गटक ली कीट नाशक, मौत हो गई पंजाबी अभिनेता की
X

रूपनगर। पंजाबी फिल्मों में विभिन्न किरदारों के माध्यम से अपनी पहचान बनाने वाले अदाकार रणदीप सिंह भंगू की जहरीला तरल पदार्थ पीने से मौत हो गई।पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि भंगू कुछ समय से नियमित शराब का सेवन कर रहे थे और शराब के नशे के दौरान ही उन्होंने खेतों में मोटर पर रखी कीटनाशक बोतल को शराब समझकर निगल लिया।जब तक रणदीप भंगू को समझ आया कि ये कीटनाशक है तब तक उसकी हालत बिगड़नी शुरू हो गई थी। आनन-फानन में भंगू को पीजीआई ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।रणदीप भंगू की उम्र महज 32 साल थी। उनका अंतिम संस्कार चमकौर साहिब के पास उनके जद्दी गांव चूहड़माजरा में किया गया। इस दौरान फिल्म जगत से जुड़ी कई शख्सियतें वहां पहुंची थीं।इसके साथ ही खेल जगत, सामाजिक और इलाके की अहम शख्सियतों ने भी इस कलाकार को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

Tags

Next Story