दिल में तकलीफ: ,राखी सावंत अस्पताल में भर्ती
अब बिग बॉस फेम, राखी सावंत को दिल से जुड़ी गंभीर बीमारी के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. Abhinetri की हॉस्पिटल के बेड पर लेटे हुए कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, राखी सावंत ने खुद इस बात को कंफर्म किया है कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक्ट्रेस ने कहा, ”मुझे दिल की समस्या है. प्लीज अभी कॉल ना करो. अभी 5-6 दिनों के लिए मुझे आराम की जरूरत है.”
राखी को अस्ताल में देख जहां फैंस परेशान हैं और जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं. इसके अलावा ड्रामा क्वीन के भाई ने भी चिंता जाहिर की और उनके हेटर्स को जमकर लताड़ा. टाइम्स नाउ से बात करते हुए राकेश सावंत ने कहा कि लोगों ने राखी को धोखा दिया और उनकी प्रसिद्धि का इस्तेमाल मशहूर होने के लिए किया. उन्होंने यह भी कहा कि आदिल खान दुर्रानी ने राखी से बहुत सारे पैसे लिए हैं.