काजल अग्रवाल ने दिखाया हॉट अवतार, व्हाइट मोनोकनी पहन समंदर में लगाए गोते

काजल अग्रवाल ने दिखाया हॉट अवतार, व्हाइट मोनोकनी पहन समंदर में लगाए गोते
X

साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने जन्मदिन का जश्न बड़ी ही खूबसूरती से मनाया।



यह इसलिए भी खास था, क्योंकि उन्होंने इस मायानगरी से दूर मालदीव में फैमिली संग सेलिब्रेट किया।



अब हाल ही में कुछ दिनों बाद काजल ने मालदीव में पति और बेटे संग स्पैंड किए क्वालिटी टाइम की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।



तस्वीरों में काजल समुद्र के किनारे प्राकृतिक दृश्यों के बीच पूरी तरह सुकून लेती और खुश नजर आ रही है।




मालदीव में एक्ट्रेस व्हाइट मोनोकनी और चेक ट्राउजर में बेहद हॉट दिखीं और वहां का टेम्प्रेचर बढ़ाती नजर आईं।





Tags

Next Story