काजोल ने कहा– शादी की भी होनी चाहिए एक्सपायरी डेट, बोलीं– सही इंसान मिलने की क्या गारंटी

काजोल ने कहा– शादी की भी होनी चाहिए एक्सपायरी डेट, बोलीं– सही इंसान मिलने की क्या गारंटी
X

मुंबई | बॉलीवुड अभिनेत्री काजोल ने अपने टॉक शो ‘टू मच विद काजोल एंड ट्विंकल’ में शादी को लेकर एक दिलचस्प बयान दिया है। शो के लेटेस्ट एपिसोड के प्रोमो में काजोल ने कहा कि शादी की भी एक्सपायरी डेट और रिन्यूवल का विकल्प होना चाहिए।

शो के ‘ये या वो’ सेगमेंट में जब पूछा गया कि क्या शादी की एक्सपायरी डेट और रिन्यूवल सिस्टम होना चाहिए, तो कृति सेनन, विक्की कौशल और ट्विंकल खन्ना ने असहमति जताई। तीनों ने रेड जोन चुना। वहीं काजोल ने समर्थन में ग्रीन जोन चुना। इस पर ट्विंकल ने मजाक में कहा, “नहीं, यह शादी है, वॉशिंग मशीन नहीं।”

काजोल ने मुस्कराते हुए जवाब दिया, “मुझे तो लगता है यह सही है। आखिर क्या गारंटी है कि आप सही समय पर सही व्यक्ति से शादी करें? अगर रिन्यूवल का विकल्प हो, तो कोई किसी को ज्यादा देर तक परेशान नहीं करेगा।”

उन्होंने आगे कहा कि शादी को एक बार का फैसला मानने के बजाय इसे समय के साथ समझने और परखने की जरूरत है। काजोल का यह बयान सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है, जहां कई यूजर्स उनके विचारों से सहमति जता रहे हैं, तो कुछ उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं।

Tags

Next Story