Kieran Culkin ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड, फ्लो बनी बेस्ट एनिमेटेड फिल्म, देखिए पूरी विनर्स लिस्ट

Kieran Culkin ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड, फ्लो बनी बेस्ट एनिमेटेड फिल्म, देखिए पूरी विनर्स लिस्ट
X

97वें एकेडमी अवॉर्ड्स यानी ऑस्कर शुरू हो गया है। फिल्मी जगत से जुड़े सितारों को सम्मान देने वाले ऑस्कर को इस बार कॉमेडियन कॉनन ओ'ब्रायन होस्ट कर रहे हैं। अवॉर्ड का आयोजन 2 मार्च 2025 को लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में किया गया जिसका भारत में टेलीकास्ट 3 मार्च को सुबह 5.30 बजे से हुआ। इस साल भारत की तरफ से शॉर्ट फिल्म कैटेगरी में एडम जे ग्रेव्स के निर्देशन में बनी ‘अनुजा’ ने अपनी जगह बनाई है।


ऑस्कर के मंच पर डोजा कैट का जलवा

अमेरिकन रैपर और सिंगर डोजा कैट ने 97वें एकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर अपनी शानदार परफॉर्मेंस से महफिल में चार-चांद लगा दिया।


सब्सटेंस मूवी ने जीता ऑस्कर

सब्सटेंस मूवी ने जीता ऑस्कर

बेस्ट मेकअप एंड हेयरस्टाइलिंग के लिए सब्सटेंस मूवी को अवॉर्ड मिला।


कॉनन ओ'ब्रायन ने उड़ाया कार्ला सोफिया गैस्कन का मजाक

बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी के लिए नॉमिनेटेड कार्ला सोफिया गैस्कन का ऑस्कर के मंच पर होस्ट कॉनन ओब्रायन ने मजाक उड़ाया। कुछ समय पहले सोफिया नस्लवाद और इस्लामोफोबिया के आरोपों के कारण विवाद में थीं। इसी पर कॉनन ने ऑस्कर में कहा, "एनोरा ने एफ-शब्द का 479 बार इस्तेमाल किया है जो कि कार्ला सोफिया गैसकॉन के प्रचारक द्वारा स्थापित रिकॉर्ड से तीन ज्यादा है। कार्ला सोफिया गैसकॉन आज रात यहां हैं और कार्ला अगर आप ऑस्कर के बारे में ट्वीट करने जा रही हैं, तो मेरा नाम जिमी किमेल (पूर्व ऑस्कर होस्ट) है।"


बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड हुआ अनाउंस

बेस्ट एडेप्टेड स्क्रीनप्ले का ऑस्कर अवॉर्ड कॉन्क्लेव ने जीता है। पीटर स्ट्रॉघन ने मंच पर आकर अवॉर्ड लिया।

बेस्ट ऑरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए अवॉर्ड

सेन बेकर को फिल्म एनोरा के लिए बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले के लिए ऑस्कर अवॉर्ड मिला।


बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के लिए मिला अवॉर्ड

बेस्ट कास्टिंग डिजाइन का ऑस्कर अवॉर्ड पॉल टेजवेल को गया। उन्हें फिल्म विक्ड (Wicked) के लिए यह अवॉर्ड मिला।

डायरेक्टर्स को नहीं मिल रहा था वीजा

इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस के निर्देशक हुसैन और शिरीन ने ऑस्कर लेने के दौरान बताया कि वह तीन घंटे पहले ही लॉस एंजेलिस पहुंचे हैं। एक दिन पहले तक उन्हें वीजा नहीं मिल रहा था जिसके चलते दोनों बहुत परेशान थे।


बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड

बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का अवॉर्ड

इरानियन फिल्म इन द शैडो ऑफ द साइप्रेस को बेस्ट एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। शिरीन सोहानी और हुसैन मोलायेमी ने अवॉर्ड हासिल किया और अपनी खुशी जाहिर की।

फ्लो को मिला बेस्ट एनिमिटेड फीचर का अवॉर्ड

2024 में रिलीज हुई फिल्म फ्लो को बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म का ऑस्कर अवॉर्ड मिला। इसने इनसाइड आउट 2, मेमोइर ऑफ ए स्नेल, वालेस एंड ग्रोमिट और द वाइल्ड रोबोट को पछाड़ दिया।


किरन कल्किन ने जीता बेस्ट सपोर्टिंग रोल का अवॉर्ड

ए रियल पेन मूवी के लिए किरन कल्किन (Kieran Culkin) ने बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए ऑस्कर अवॉर्ड जीता। मंच पर आकर उन्होंने अपने परिवार और चाहने वालों को शुक्रिया किया।

Next Story