जानें एक दिन का कितना कमा लेते हैं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर्स

टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' दर्शकों का खूब एंटरटेन कर रहा. हिना खान और करण मेहरा के साथ इस शो की शुरुआत हुई थी, लेकिन अब शो में तीसरा जनरेशन लीप आने के बाद समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित इस कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं.
YRKKH: अरमान से पीछे रह गई अभिरा, जानें एक दिन का कितना कमा लेते हैं 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के एक्टर्स
स्टार प्लस के मशहूर टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से हिना खान ने एक्टिंग की दुनिया में अपना डेब्यू किया था. इस शो की पॉपुलैरिटी ने हिना खान को टीवी की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बना दिया था. हिना खान के बाद शिवांगी जोशी ने उनकी जगह ली. शिवांगी जोशी और मोहसिन खान की जोड़ी में भी शिवांगी जोशी को मोहसिन से कई ज्यादा फीस मिलती थी.
टीवी में अक्सर महिला किरदारों को मिलने वाली फीस पुरुष एक्टर्स को मिलने वाली फीस से ज्यादा होती है. लेकिन ‘ये रिश्ता…’ में आए हुए जनरेशन लीप के बाद ये ट्रेंड खत्म हो गया है. फिलहाल इस शो में अभिरा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला से अरमान का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहित पुरोहित की पर डे फीस ज्यादा है. तो आइए जानते हैं कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर्स एक दिन की एक्टिंग के लिए कितनी मोटी रकम चार्ज करते हैं