नया लोकगीत 'सासु के मारब चाकू' रिलीज

नया लोकगीत सासु के मारब चाकू रिलीज
X

गायिका सृष्टि भारती और अभिनेत्री निकिता भारद्वाज का नया लोकगीत 'सासु के मारब चाकू' रिलीज हो गया है लोकगीत 'सासु के मारब चाकू' को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।'सासु के मारब चाकू' के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने को सृष्टि भारती ने गाया है



, वही इसमें निकिता भारद्वाज ने अभिनय किया है। इस गाने के लेखक शुभदायल सोहरा है, वही इसका म्यूजिक विकाश यादव ने दिया है। इस गाने का निर्देशन सुनील बाबा ने किया हूं। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान है। गाने को कोरियोग्राफ गोल्डी जायसवाल, डीआई रोहित सिंह, डीओपी गौरव राय-आकाश, प्रोडक्शन पंकज सोनी, एडिटर आलोक गुप्ता है। वही गाने के फुलराइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास हैं।

Next Story