बिग बॉस फेम: ब्बू मान और गुरु रंधावा को रोल मॉडल मानती हैं निमृत कौर अहलूवालिया

X
By - भारत हलचल |16 May 2025 9:07 PM IST
मुंबई, बिग बॉस फेमअभिनेत्री निमृत कौर अहलूवालिया का कहना है कि वह बब्बू मान और गुरु रंधावा को रोल मॉडल मानती हैं।
निमृत कौर अहलूवालिया ने अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शौंकी सरदार' के ज़रिये फिल्मों में डेब्यू किया है। इस फिल्म में निमृत ने बब्बू मान और गुरु रंधावा के साथ काम किया है।
निमृत कौर अहलूवालिया ने बताया कि वह बब्बू मान और गुरु रंधावा को रोल मॉडल मानती हैं। निमृत कौर अहलूवालिया ने कहा, मेरे लिये बब्बू मान और गुरु रंधावा रोल मॉडल हैं।मैं बचपन से इन दिग्गजों को देखती, सुनती और उनकी सराहना करती आई हूं।बब्बू मान सर और गुरु रंधावा के साथ काम करना मेरे लिए बहुत ही प्रेरणादायक अनुभव था।
Next Story
