सलमान खान और पान मसाला कंपनी को कोटा कंज्यूमर कोर्ट से नोटिस, भ्रामक विज्ञापन पर जवाब तलब

सलमान खान और पान मसाला कंपनी को कोटा कंज्यूमर कोर्ट से नोटिस, भ्रामक विज्ञापन पर जवाब तलब
X

कोटा। पान मसाले में केसर और इलायची होने के दावे को भ्रामक बताने वाले परिवाद पर कोटा जिला उपभोक्ता संरक्षण न्यायालय ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान और पान मसाला कंपनी के मालिक को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी।

अधिवक्ता इंद्रमोहन सिंह हनी ने अदालत में कहा कि राजश्री पान मसाला कंपनी और सलमान खान के ब्रांड विज्ञापन में केसर युक्त पान मसाला होने का दावा किया जा रहा है, जबकि केसर का मूल्य लगभग 4 लाख रुपए प्रति किलो है। ऐसे विज्ञापन से जनता, विशेषकर युवा वर्ग, भ्रमित होकर पान मसाला की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जिससे कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। परिवाद में भ्रामक विज्ञापन पर रोक लगाने की मांग की गई है।

Next Story