अभिनेता अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली ब्लास्ट के बाद दक्षिण भारत के मशहूर अभिनेता अजित कुमार के घर को बम से उड़ाने की धमकी ने हड़कंप मचा दिया। यह धमकी भरा पत्र डाक के जरिए तमिलनाडु डीजीपी कार्यालय पहुंचा, जिसके बाद पुलिस और खुफिया एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं।
सूत्रों के अनुसार, धमकी पत्र मिलने के बाद पुलिस की टीमें तत्काल अभिनेता के तिरुवनमयूर स्थित आवास पर पहुंचीं और पूरे घर तथा आसपास के इलाके की गहन तलाशी ली। हालांकि जांच के दौरान कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। सुरक्षा अधिकारियों ने बाद में इस धमकी को अफवाह करार दिया, लेकिन मामले को गंभीरता से लेते हुए तमिलनाडु पुलिस ने पत्र भेजने वाले व्यक्ति या समूह का पता लगाने के लिए जांच तेज कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पिछले कुछ महीनों में राज्य में वीआईपी और फिल्म हस्तियों को इस तरह की धमकियों के मामले बढ़े हैं। इसी कारण सुरक्षा एजेंसियों ने हर ऐसी सूचना पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते टाला जा सके।
