पंकज त्रिपाठी की फीस जान उड़ जायेंगे होश, हर एपिसोड के लिए ली मोटी रकम

पंकज त्रिपाठी इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस सीजन 4’ को लेकर सुर्खियों में है. एक्टर एक बार फिर अपने मशहूर किरदार माधव मिश्रा के रूप में दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. कोर्टरूम ड्रामा पर बनी यह सीरीज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. ये सीजन भी बाकी 3 सीजन की तरह बहुत दमदार और जबरदस्त है. इसी बीच पंकज त्रिपाठी की शानदार एक्टिंग के साथ-साथ अब उनकी फीस को लेकर भी खूब चर्चा हो रही है.वनइंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंकज त्रिपाठी ने इस सीजन के लिए अपनी फीस में जबरदस्त बढ़ोतरी की है. जहां उन्होंने सीजन 3 के लिए करीब 4 करोड़ रुपए लिए थे, वहीं सीजन 4 के लिए उनकी फीस 10 करोड़ रुपए बताई जा रही है. इस हिसाब से पंकज को हर एपिसोड के लिए लगभग 1.25 करोड़ रुपए मिले हैं. उनकी ये फीस बताती है कि अब वे ओटीटी पर भी बड़े सितारों की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं और उनकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. इस वेब सीरीज लेखक संदीप जैन ने कहा कि माधव मिश्रा जैसे किरदार के लिए पंकज त्रिपाठी से बेहतर कोई हो ही नहीं सकता.
मर्डर मिस्ट्री को सुलझाते है पंकज त्रिपाठी
लेखक ने बताया कि ‘जब मैं स्क्रिप्ट लिखता हूं, तो मेरे दिमाग में यही होता है कि यह लाइन पंकज त्रिपाठी की वजह से कितनी असरदार हो जाएगी. माधव का ‘साधारण आदमी’ वाला डायलॉग असल में उनके व्यक्तित्व से मेल खाता है.’ सीजन 4 की कहानी रोशनी सलूजा नाम की एक लड़की की मर्डर मिस्ट्री के इर्द-गिर्द घूमती है. रोशनी का रोल एक्ट्रेस आशा नेगी निभा रही हैं. शो में माधव मिश्रा एक वकील के रूप में इस केस को सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं. पंकज त्रिपाठी के साथ फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब, सुरवीन चावला, मीता वशिष्ठ, श्वेता बसु प्रसाद, बरखान सिंह और खुशबू अत्रे जैसे कलाकार शामिल है.