रामायण के निर्माता भगवान कृष्ण पर फिल्में और सीरीज बनायेंगे

X
By - vijay |16 July 2024 7:42 PM IST
लोकप्रिय टीवी सीरियल रामायण के निर्माता सागर पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के बैनर तले भगवान कृष्ण पर फिल्में और सीरीज बनायेंगे। फिल्म क्रिटिक्स तरण आदर्श ने बताया है कि रामायण के निर्माता भगवान कृष्ण पर फिल्में और सीरीज बनाने जा रहे हैं। पॉपुलर टीवी शो रामायण (1987) और नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म 1971 द फिल्म (2007) के निर्माता सागर पिक्चर्स एंटरटेनमेंट मेगा-फिल्म और वेब सीरीज का निर्माण करेंगे, जो श्रीमद् भागवतम् का ऑफिशियल एडेप्टेशन है। कहा जा रहा है कि इस बड़े प्रोजेक्ट में पैन-इंडिया स्टार कास्ट होगी। वीएफएक्स के लिए इंटरनेशनल वीएफएक्स कंपनी से बात की गई है।
Next Story
