मंदाना ने दमदार लुक के साथ की अपनी आगामी फिल्म की घोषणा

X
By - राजकुमार माली |27 Jun 2025 7:10 AM IST
दक्षिण भारतीय फ़िल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने अपनी आगामी फ़िल्म की घोषण कर दी है।रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर साझा कर अपनी आगामी फ़िल्म की घोषणा की है। रश्मिका इस फ़िल्म में एक दमदार और अब तक कभी न देखे गए अवतार में नजर आने वाली हैं।पोस्टर में रश्मिका मंदाना एक दमदार और निडर अवतार में हाथ में भाला लिए हुये नजर आ रही हैं।रश्मिका ने अपने इस पहले लुक को शेयर करते हुए लिखा, “आप सबको आखिरकार दिखा रही हूं कि हम किस पर इतनी मेहनत कर रहे थे! ये रश्मिका आपने पहले कभी नहीं देखी होगी और मैं बेहद उत्सुक हूं।”फ़िलहाल इस फ़िल्म के बारे में ज़्यादा जानकारी नहीं दी गयी है। बॉलीवुड के सूत्रों के अनुसार, इस प्रोजेक्ट को ‘अनफॉर्मूला फिल्म्स’ नाम के प्रोडक्शन हाउस का साथ मिला है।
Next Story
