काम ना मिलने से दुखी संध्या मृदुल, बोलीं – “ना काम है, ना पैसे, फॉलोअर्स नहीं तो काम नहीं मिलता”

फिल्म ‘पेज 3’ और ‘हनीमून ट्रेवल्स प्राइवेट लिमिटेड’ जैसी फिल्मों में शानदार अभिनय कर चुकीं जानी-मानी अभिनेत्री संध्या मृदुल (Sandhya Mridul) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी परेशानियों को खुलकर सामने रखा है। एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें इस समय न तो कोई काम मिल रहा है और न ही आर्थिक स्थिति ठीक है।
“अगर फॉलोअर्स नहीं होंगे तो काम नहीं मिलेगा”
संध्या मृदुल ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कहा कि आज के समय में प्रतिभा से ज्यादा लोगों के सोशल मीडिया फॉलोअर्स को महत्व दिया जा रहा है। उन्होंने लिखा –
“एक नया सिचुएशन है भाई कि अगर फॉलोअर्स नहीं होंगे तो काम नहीं मिलेगा। भाई अगर काम नहीं मिलेगा, तो आदमी फेमस कैसे होगा? अगर फेमस नहीं होगा तो फॉलोअर्स कैसे मिलेंगे? बड़ी असमंजस वाली बात है ये।”
एक्ट्रेस ने इस बात पर भी तंज कसा कि अब इंडस्ट्री में काम देने से पहले फॉलोअर्स की गिनती देखी जाती है, न कि कलाकार की क्षमता।
आर्थिक तंगी से गुजर रहीं संध्या
संध्या ने आगे बताया कि उनके पास पहले जो काम था, वह भी अब छिन गया है, क्योंकि उनके सोशल मीडिया फॉलोअर्स कम हैं। उन्होंने खुलासा किया कि उनकी मैनेजर ने उन्हें कहा –
“मैम वो काम आपके हाथ से निकल गया क्योंकि आपके फॉलोअर्स कम हैं और आपका लुक अमीरों जैसा नहीं दिखता।”
इस पर संध्या ने व्यंग्य में कहा –
“भाई मेरा लुक रिच है, मैं नहीं… क्योंकि काम नहीं दोगे तो पैसा नहीं मिलेगा, फिर मेरी लुक ही रिच रहेगी, मैं नहीं।”
संध्या ने पोस्ट के अंत में सभी से अपील की कि उन्हें काम दिया जाए ताकि वह दोबारा अपने करियर को संभाल सकें।
नीना गुप्ता ने भी मांगा था काम
संध्या मृदुल से पहले अभिनेत्री नीना गुप्ता ने भी सोशल मीडिया पर खुलेआम काम मांगा था। उनकी उस अपील के बाद उन्हें फिल्म ‘बधाई हो’ में बड़ा मौका मिला, जिसने उनके करियर को नया जीवन दिया। अब दर्शक उम्मीद कर रहे हैं कि संध्या मृदुल को भी जल्द किसी प्रोजेक्ट में देखा जा सके।
