दादा जी रिटर्न फिल्म की शूटिंग भीलवाड़ा में, पारिवारिक कॉमेडी में दिखेंगे दिग्गज कलाकार

दादा जी रिटर्न फिल्म की शूटिंग भीलवाड़ा में, पारिवारिक कॉमेडी में दिखेंगे दिग्गज कलाकार
X

भीलवाड़ा। जिले में बनाई जा रही पारिवारिक कॉमेडी फिल्म दादा जी रिटर्न की शूटिंग इन दिनों तेज़ी से जारी है। श्री कृष्णा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही यह फिल्म रिश्तों की भावनाओं और हास्य को एक साथ जोड़ते हुए दर्शकों को पारिवारिक मनोरंजन देने का प्रयास करेगी। फिल्म का लेखन और निर्देशन कृष्ण कन्हैया पाराशर कर रहे हैं।

फिल्म में राज नायर, कुलदीप सिंह, शिवानी चौधरी, नारायण , दिनेश डांगर, प्रभु प्रजापत, ज्योति सोनी और विभुति समेत कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म का कैमरा संचालन सुरेंद्र द्वारा किया जा रहा है।

निर्माण टीम के अनुसार फिल्म का मुहूर्त शॉट उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। फिलहाल फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग भीलवाड़ा जिले में चल रही है, जहां पूरी टीम उत्साह के साथ काम में जुटी है।

फिल्म की खासियत यह है कि इसे राजस्थानी और हिंदी—दो भाषाओं में बनाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक दर्शकों तक पहुंच सके। निर्देशक कृष्ण कन्हैया पाराशर ने बताया कि फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं, बल्कि परिवार और रिश्तों के महत्व का संदेश भी देगी। उनके अनुसार दर्शक इसमें जमकर हंसी और भावनात्मक जुड़ाव दोनों महसूस करेंगे।

Next Story