सिकंदर रिलीज को तैयार,30 मार्च को होगी रिलीज
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सिकंदर' जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर 23 मार्च को रिलीज होगा, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। रिलीज से पहले सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) ने फिल्म को हरी झंडी दे दी है।सलमान खान ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर की रिलीज की तारीख का ऐलान कर दिया है. बुधवार शाम सलमान खान और फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बताया कि सिकंदर को वो 30 मार्च को रिलीज़ करने जा रहे हैं. इस एक फैसले से सलमान और मेकर्स ने तीन निशाने लगा लिए हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, CBFC ने 'सिकंदर' को UA 13+ सर्टिफिकेट दिया है, यानी 13 साल और उससे अधिक उम्र के दर्शक इसे सिनेमाघरों में देख सकेंगे। फिल्म की अवधि भी तय कर ली गई है, जो 150.8 मिनट (लगभग 2 घंटे 20 मिनट) होगी।
फिल्म की अवधि
फिल्म के निर्देशक एआर मुरुगादॉस ने पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि सिकंदर का पहला हाफ करीब 1 घंटे 15 मिनट और दूसरा हाफ 1 घंटे 5 मिनट का है। कुल मिलाकर फिल्म की अवधि 2 घंटे 20 मिनट के आसपास है।
उन्होंने आगे कहा कि सिकंदर मूवी सिर्फ एक एक मास फिल्म नहीं है, बल्कि यह एक मनोरंजक फिल्म है। यह मूवी बार-बार देखी जा सकती है। इसमें ढेर सारी भावनाएं हैं। हम सलमान सर के फैंस से लेकर आम दर्शकों, उच्च वर्ग और परिवारों तक सभी को टारगेट कर रहे हैं।
'सिकंदर' की कहानी व स्टारकास्ट
एआर मुरुगादॉस ने कहा कि "मैं कहानी का खुलासा नहीं कर सकता, लेकिन यह एक मास फिल्म है जो सलमान सर के फैंस, फिल्म प्रेमियों और परिवारों को पसंद आएगी।" 'सिकंदर' एक जोशीले युवा की कहानी है, जो भ्रष्टाचार के एक बड़े नेटवर्क से टकराता है।
वह व्यवस्था को चुनौती देता है और आम लोगों के हक के लिए लड़ता है। फिल्म में सलमान खान और रश्मिका मंदाना के अलावा शरमन जोशी, काजल अग्रवाल, सत्यराज, सुनील शेट्टी, प्रतीक बब्बर, नवाब शाह और चैतन्य चौधरी जैसे सितारे अहम भूमिकाओं में हैं।सलमान ने एक तीर से मारे तीन निशाने
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने साल 2025 में अपना सबसे बड़ा दांव खेल दिया है. उन्होंने इस बार एक ही तीर से तीन-तीन निशाने मारे हैं. उनकी फिल्म सिकंदर सिर्फ ईद के मौके पर ही नहीं आ रही है बल्कि ये फिल्म गुड़ी पड़वा और उगादि जैसे त्योहारों के मौके पर भी आ रही है. फिल्म के प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने इसपर लिखा- इस बार सिकंदर के साथ मनाए जाएंगे देश के 3 त्योहार. इस बार सेलिब्रेशन होगा ट्रिपल. हम गुड़ी पड़वा, उगादि और ईद के मौके पर आ रहे हैं.