भगदड़, महल और करोड़ों की फीस: थलापति विजय की लाइफस्टाइल ने फिर मचाई चर्चा

भगदड़, महल और करोड़ों की फीस: थलापति विजय की लाइफस्टाइल ने फिर मचाई चर्चा
X


शनिवार, 27 सितंबर को साउथ सुपरस्टार और तमिलगा वेट्री कजगम (TVK) प्रमुख थलापति विजय की रैली में मची भगदड़ ने एक बार फिर उनकी लोकप्रियता और पावर को सामने ला दिया। भीड़ का उत्साह और हंगामा इतना बढ़ गया कि आयोजकों को काबू पाने में घंटों का समय लग गया। लेकिन इस घटना ने लोगों की जिज्ञासा सिर्फ रैली तक सीमित नहीं रहने दी, बल्कि विजय की निजी जिंदगी और रईसी को लेकर भी इंटरनेट पर बहस छिड़ गई।





फिल्मों से अरबों की कमाई

फिल्मी दुनिया में विजय का नाम "सुपरस्टार" के रूप में जाना जाता है। फोर्ब्स और मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी कुल संपत्ति लगभग 600 करोड़ रुपए है। उनकी सबसे बड़ी कमाई फिल्मों से होती है। एक फिल्म के लिए उनकी फीस 130 करोड़ से लेकर 200 करोड़ रुपए तक होती है। साल 2024 में उनकी फिल्म ‘द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम (GOAT)’ के लिए उन्हें 200 करोड़ रुपए की फीस मिली थी।

इसके अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट, रियल एस्टेट और प्रोडक्शन में निवेश उनके पैसे को कई गुना बढ़ा देते हैं। कोका-कोला और सनफीस्ट जैसे ब्रांड्स के साथ उनके सौदे करोड़ों में हैं।

टॉप टैक्सपेयर भी हैं विजय

सुपरस्टार होने के अलावा विजय देश के बड़े टैक्सपेयर में भी शामिल हैं। फॉर्च्यून इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 में उन्होंने 80 करोड़ रुपए एडवांस्ड टैक्स भरा, जिससे वे शाहरुख खान के बाद दूसरे सबसे बड़े सेलिब्रिटी टैक्सपेयर बन गए।

महल, समुद्र किनारे और लग्जरी कारें




विजय की लाइफस्टाइल उनकी रईसी की पहचान है। चेन्नई के नीलांकरई में उनका सफेद महलनुमा बंगला समुद्र किनारे स्थित है और कहा जाता है कि यह हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज के बीच हाउस से प्रेरित है।

उनके पास रोल्स रॉयस घोस्ट, बीएमडब्ल्यू X5 और X6, ऑडी A8 L, रेंज रोवर ईवोक, फोर्ड मस्टैंग, वोल्वो XC90 और मर्सिडीज बेंज जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं, जिनकी कीमत करोड़ों में है।

राजनीति में भी धमाल

फिल्मों में सफलता के बाद विजय ने राजनीति में भी कदम रखा। उनकी रैली में जुटी भीड़ और भगदड़ इस बात का सबूत है कि उनकी लोकप्रियता केवल सिनेमा तक सीमित नहीं, बल्कि वे राजनीति में भी भारी असर रखते हैं।

Next Story