तब्बू ने अक्षय कुमार संग 25 साल बाद काम करने पर तोड़ी चुप्पी

तब्बू ने अक्षय कुमार संग 25 साल बाद काम करने पर तोड़ी चुप्पी
X


बॉलीवुड अभिनेत्री तब्बू ने अक्षय कुमार के साथ 25 साल बाद किसी प्रोजेक्ट में काम करने को लेकर पहली बार खुलकर बात की है। उन्होंने बताया कि इतने लंबे समय बाद दोनों के एक साथ स्क्रीन पर आने का अनुभव बेहद खास और रोमांचक रहा।तब्बू ने कहा कि अक्षय के साथ काम करना हमेशा से एक सीखने का अनुभव रहा है। पिछले सालों में दोनों के अलग-अलग करियर की व्यस्तताओं की वजह से साथ काम करना संभव नहीं हो पाया। लेकिन अब, इतने सालों बाद फिर से एक-दूसरे के साथ ऑन-स्क्रीन आते हुए उन्होंने फिल्म के हर सीन का पूरा आनंद लिया।

उन्होंने यह भी साझा किया कि अक्षय का प्रोफेशनलिज़्म और सेट पर उनकी सहजता ने शूटिंग के दौरान माहौल को बहुत सहज और मजेदार बना दिया। तब्बू ने फैंस को बताया कि इस फिल्म में उनके और अक्षय के बीच की केमिस्ट्री भी काफी आकर्षक और यादगार होने वाली है।

Next Story