लीजेंड्स ऑफ हनुमान’ का छठा सीजन हनुमान जयंती से

एनिमेटेड वेब सीरीज ‘द लीजेंड्स ऑफ हनुमान’ का अगला सीजन आगामी हनुमान जयंती पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह सीरीज भगवान हनुमान के जीवन पर आधारित है, जिसमें भगवान राम, लक्ष्मण, देवी सीता और अन्य लोगों के जीवन को भी दर्शाया गया है। इसके पहले पांच सीजन को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। आइए जानते हैं यह कब से प्रीमियर होना शुरू होगा?
‘द लीजेंड्स ऑफ हनुमान’ का छठा सीजन 11 अप्रैल 2025 से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होना शुरू होगा। इस दिन हनुमान जयंती का पर्व भी पड़ रहा है, जो इसके रिलीज में आध्यात्मिकता को जोड़ेगा। निर्माताओं ने इंस्टाग्राम पर सीरीज का ट्रेलर शेयर किया और लिखा, "इसमें भक्ति की शक्ति है,
उसके लिए पर्वत भी हल्का है! इस हनुमान जयंती पर, बजरंग बली की ऐसी कथा देखें जैसा पहले कभी नहीं देखा! ‘द लीजेंड्स ऑफ हनुमान’ सीजन 6 के सभी एपिसोड 11 अप्रैल से सिर्फ जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहे हैं।"