धुरंधर ने पलटा पूरा गेम, तूफानी रफ्तार से हुई कमाई

धुरंधर ने पलटा पूरा गेम, तूफानी रफ्तार से हुई कमाई
X


नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के बाद अगर किसी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेज रफ्तार पकड़ रखी है, तो वह 5 दिसंबर को रिलीज हुई रणवीर सिंह और अक्षय खन्ना की फिल्म धुरंधर है। रिलीज के दूसरे हफ्ते में भी इस फिल्म का खौफ टिकट खिड़की पर साफ नजर आ रहा है।

घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर 400 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, जबकि दुनियाभर में इसकी कमाई ने मंगलवार को सभी अनुमान पीछे छोड़ दिए। वर्किंग डे होने के बावजूद फिल्म ने ऐसा कारोबार किया कि कमाई का पूरा समीकरण बदल गया।

वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धुरंधर ने जबरदस्त छलांग लगाई है। शुरुआत में ग्लोबल लेवल पर 32 करोड़ से ओपनिंग करने वाली इस फिल्म ने कुछ ही दिनों में 100 करोड़, फिर 300 करोड़ और अब 600 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। खास बात यह है कि यह तेजी किसी बड़े वीकेंड पर नहीं, बल्कि आम कार्यदिवसों में देखने को मिल रही है।धुरंधर की इस असाधारण सफलता के पीछे सबसे बड़ी वजह फिल्म को लेकर बना लगातार बज माना जा रहा है। जैसे जैसे फिल्म आगे बढ़ रही है, इससे जुड़े विवाद और चर्चाएं भी तेज होती जा रही हैं। इसी कारण दर्शकों की उत्सुकता बढ़ती जा रही है और इसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर दिख रहा है। आमतौर पर बड़ी फिल्में एक महीने के भीतर रफ्तार खो देती हैं, लेकिन धुरंधर भारत के साथ साथ विदेशी बाजारों में भी मजबूती से टिकी हुई है।अब तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो भारत में फिल्म ने 411 करोड़ का नेट कलेक्शन कर लिया है, जबकि ग्रॉस कमाई 493.5 करोड़ तक पहुंच चुकी है। ओवरसीज मार्केट में भी धुरंधर ने 130 करोड़ का मजबूत कारोबार किया है। इस तगड़ी कमाई के सामने अखंडा 2, किस किसको प्यार करूं 2 और शोले द फाइनल कट जैसी फिल्मों की स्थिति कमजोर होती नजर आ रही है।

Next Story