फ्लैट में आग से टीवी एक्टर और भाई की दर्दनाक मौत

फ्लैट में आग से टीवी एक्टर और भाई की दर्दनाक मौत
X

कोटा: शहर के अनंतपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। दीपश्री मल्टी स्टोरी बिल्डिंग के चौथे फ्लोर स्थित फ्लैट नंबर 403 में आग लगने से दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चों को पड़ोसियों ने फ्लैट से धुआं उठते देखा और तुरंत दरवाजा तोड़कर बाहर निकाला, लेकिन अस्पताल पहुँचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, 10 वर्षीय वीर टीवी इंडस्ट्री का युवा कलाकार था। उसने श्रीमद् रामायण सीरियल में भरत का रोल प्ले किया था और सैफ अली खान की आने वाली फिल्म में उनके बचपन का रोल निभाने वाला था। उसके भाई 15 वर्षीय शौर्य IIT की तैयारी कर रहा था। दोनों बच्चे घर में अकेले थे, क्योंकि उनके पिता जितेंद्र शर्मा कोचिंग क्लास में और मां रीता शर्मा मुंबई में थीं।

थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और फ्लैट में धुआं भर गया, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। पिता जितेंद्र शर्मा भजन संध्या में गए हुए थे।

यह हादसा शहर में परिवार और फिल्म इंडस्ट्री दोनों के लिए एक बड़ी त्रासदी साबित हुआ है।

Next Story