सिर्फ ये चीज देख अनु ने कर लिया आध्या का पता, अनुज-वनराज के बाद अब इसकी लव स्टोरी हो गई शुरू
राजन शाही का शो अनुपमा अपने नये ट्विस्ट से दर्शकों को अपनी सीट से बांधे हुए है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि अनु लगातार आध्या की खोज में लगी हुई है. प्रोमो में रिवील हो चुका है कि आध्या, अनुज के पास वापस आ जाएगी और अनु उसे लेकर आएगी. आध्या और अनुज को मिलाकर अनु जाने लगेगी, तभी आध्या उसे मम्मी कहकर बुलाएगी. अनु की खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा और वो बेहोश हो कर नीचे गिर जाएगी. अपकमिंग ट्विस्ट में नया ड्रामा दर्शकों का इंतजार कर रही है.
अनुपमा में अपकमिंग ट्विस्ट क्या आएगा
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आध्या, मेघा और जय से फास्ट फूड खाने की डिमांड करती है. वो अनु की रसोई से ऑर्डर करती है. अनु को जब कॉल आएगा तो उसे कुछ अजीब फील होगा और वो खाना देने का फैसला करेगी. वो जय और मेघा के घर जाएगी. जल्द ही अनु को आध्या के वहां होने का हिंट मिल जाएगा. अनु वहां एक डूडल आध्या द्वारा बनाया हुआ देखेगी, जिसमें पिंजड़े में कैद एक लड़की बनी होगी. इस डूडल पर अनु का ध्यान जाएगा.
अनुपमा के बाद किसकी लव स्टोरी होगी शुरू
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि आशा भवन की छत पर सागर पढ़ाई करता होता है और मीनू अपने छत से उसे देखती है. मीनू उसका ध्यान भटकाने के लिए लेजर लाइट सागर पर डालती है और उनके बीच फिर एक प्यारा सा मोमेंट देखने को मिलेगा. वनराज ये सब देख लेता है और परेशान हो जाता है. वो सोचता है कि मीनू उसकी जिम्मेदारी है और वो उसे गलत रास्ते पर जाता नहीं देख सकता. वनराज बा से मीनू के लिए अच्छा लड़का खोजने के लिए कहता है. क्या मीनू सागर को छोड़कर किसी और लड़के से शादी करने के लिए मानेगी.