ये शख्स करेगा अरमान को किडनैप, अभीरा की जिंदगी में जल्द दस्तक देगी नयी मुसीबत
ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट एपिसोड काफी टर्न एंड ट्विस्ट से भरा हुआ था. अभीरा और अरमान की शादी की रस्में चल रही है. हालांकि इस शादी को तोड़ने में रूही लगी हुई है. हर बार वो नयी मुसीबत लेकर आती है. अभी तक तो उसकी हर कोशिश नाकाम रही, लेकिन उसकी एक योजना सफल होती दिख रही है. अरमान को रूही बताती है कि अभीरा मां नहीं बन सकती.
ये रिश्ता क्या कहलाता है के लेटेस्ट एपिसोड में क्या दिखाया जाएगा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि रूही रूही नयी चाल चलती है और झूठ बोलती है कि अभीरा कभी मां नहीं बन सकती. परिवार ये जानकर टूट सा जाता है. पूरी फैमिली अभीरा और अरमान की शादी के खिलाफ हो गए है. हालांकि विरोध के बाद भी अरमान, अभीरा से शादी करना चाहता है. वो सभी को बताता है कि उसका फैसला नहीं बदलने वाला है.
कौन करेगा अरमान को किडनैप
रूही की योजना एक भयावह मोड़ लेती है और वो अरमान को किडनैप कर लेती है. अरमान को एक अनजान जगह किडनैप करके रखती है. रूही ये तब करती है जब अरमान, अभीरा को लाने के लिए उसके घर जाता होता है. रूही को लगता है कि अभीरा के मां नहीं बन पाने के बाद भी अरमान उससे शादी के लिए कैसे तैयार हो गया.
क्या अभीरा को लगेगा कि उसका रिश्ता खत्म हो गया
अभीरा को नहीं पता है कि अरमान को रूही ने किडनैप कर लिया है. वो इस सच से अनजान ये समझेगी कि अरमान के लिए वो जरूरी नहीं है. ना ही अरमान ने उनसे संपर्क करने की कोई कोशिश की. क्या रूही के चंगुल से अरमान निकल कर भाग पाएगा. क्या अरमान और अभीरा जान पाएंगे कि रूही ने उसे किडनैप किया था. क्या होगा आगे.