ऊंची दुकान, फीका पकवान…कपिल शर्मा जी, मजा नहीं आया
कपिल शर्मा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के दूसरे सीजन के साथ नेटफ्लिक्स पर एंट्री की है. कपिल शर्मा के इस शो का पहला सीजन कुछ खास कमाल नहीं कर पाया था. कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर जैसे बड़े नामों के एक साथ जुड़ने के बाद ऑडियंस को इस शो से जो उम्मीदें थीं, वो ये शो पूरी नहीं कर पाया था. अब नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का दूसरा सीजन स्ट्रीम हो रहा है. फिलहाल इस दूसरे सीजन का पहला एपिसोड लाइव किया गया है. पहले सीजन के मुकाबले दूसरे सीजन में कुछ बदलाव भी हुए हैं. लेकिन इन बदलावों के बावजूद कपिल के शो का पहला एपिसोड बहुत बोरिंग लगा, लेकिन हम सिर्फ इस कंटेंट को देखकर शो को जज नहीं करेंगे. आइए जान लेते हैं इस शो की अच्छी बातें कौन सी हैं और कौन सी बातें खटक रही हैं.
कपिल शर्मा का नया शो शुरू होते ही हमारी पहली नजर शो में शामिल हुई ऑडियंस पर जाती है. ये ऑडियंस कपिल शर्मा के पिछले दो शोज और नेटफ्लिक्स पर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सीजन 1 से भी कई ज्यादा है. इन ऑडियंस को गौर से देखा जाए तो इनमें से कुछ लोग साउथ लुक में नजर आते हैं, कुछ लोग मराठी स्टाइल के कपड़ों में दिखाई देते हैं और कुछ लोगों को देखकर ये विश्वास हो जाता है कि वे पंजाब से आए हुए हैं. यानी अंदाजा लगाया जा सकता है कि यहां मेकर्स ये दिखाने की कोशिश कर रहे हैं कि पूरा इंडिया कपिल का शो देखता है और ये अंदाज अगले ही पल कपिल यकीन में बदल देते हैं, जब वो शो का ओपनिंग एक्ट पेश करते हैं.
जानें कैसा है कपिल शर्मा का शो?
शो के ओपनिंग एक्ट में कपिल कहते हैं कि अपने नए सीजन में वो इंडिया को रिप्रेजेंट करने वाले हैं. इसके पहले सीजन में बार-बार कपिल शर्मा और उनकी टीम उनका नया शो कैसे 200 से देशों में नजर आ राहा है और कैसे वो अब इंटरनेशनल हो गए हैं, ये बता रहे थे. लेकिन अब वो फिर एक बार अपने देश लौट आए हैं, क्योंकि शायद उन्हें ये एहसास हो गया है कि वो चाहें किसी भी इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर चले जाएं. लेकिन शो को हिट बनाने के लिए उन्हें इंडियन ऑडियंस की ही जरूरत है.
कपिल के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ग्राफिक्स का बड़ा शानदार इस्तेमाल किया गया है, जो इससे पहले उनके किसी भी शो में नजर नहीं आया था. उनके शो में आए हुए एक्टर्स और कपिल के बीच की बातचीत भी बड़ी मजेदार लगती है. बस, कपिल के ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ में सिर्फ ये तीन चीजें ही हैं, जो अच्छी लगती हैं.
बोरिंग एक्ट्स
आमतौर पर जब सुनील ग्रोवर और कृष्णा अभिषेक जैसे कॉमेडियन कपिल के मंच पर आते हैं तब ये शो थोड़ा और मजेदार बन जाता है. लेकिन ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो 2’ के पहले एपिसोड के सभी एक्ट्स बहुत बोरिंग थे. सबसे पहले सुनील ग्रोवर ने रणबीर कपूर की एक्स डफली बनकर आलिया के सामने एंट्री की. मगर उनके इस एक्ट में आलिया सिर्फ हंस रही थीं. न तो उन्होंने अपने पति की कथित एक्स पर कोई तंज कसा, न ही उनसे लड़ाई की. यही वजह है कि जिस मसाले की ऑडियंस को इस एक्ट से उम्मीद थी, वो पूरी नहीं हो पाई और ये एक्ट बुरी तरह से फ्लॉप हो गया.
दूसरे एक्ट में सुनील ग्रोवर शाहरुख के डुप्लीकेट बने थे और कीकू शारदा-कृष्णा अभिषेक आलिया भट्ट के डुप्लीकेट बने थे. एक्ट ये था कि ये तीनों आलिया भट्ट को मनाने की कोशिश कर रहे थे कि वो भी उनकी टीम में जुड़ जाए और खराब एक्टिंग करके आलिया भट्ट की डुप्लीकेट बन जाए. ये दूसरा एक्ट तो इतना बोरिंग था कि जब आलिया अपना डायलॉग ‘मुझे घर जाना है’ बोल रही थीं तब करण भी उनके साथ बोले पड़े कि मुझे भी घर जाना है.
नहीं है कोई ओरिजिनल बात
कपिल का नया शो देखकर ऐसे लग राहा है कि उन्हें चैट के शो के बीच आने वाले कॉमेडी एक्ट बंद करने चाहिए और सेलिब्रिटी के साथ ज्यादा समय तक मजेदार बातें करनी चाहिए, क्योंकि आलिया भट्ट, करण जौहर, वासन बाला और वेदांग रैना के साथ की हुई उनकी बातें ही इस पूरे एपिसोड का हाई पॉइंट थीं. फिर कपिल के शो के इस शो में उन्होंने टीवी पर पॉपुलर हुए सेलिब्रिटी के सोशल मीडिया फोटोज के नीचे के कमेंट सेक्शन के सेगमेंट की भी शुरुआत की और हेडफोन लगाकर अपनी बातें दूसरों को बताने वाला एक्ट भी ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहले से ही शामिल है और दोनों में ही कोई ओरिजिनल बात नहीं है.
करनी पड़ेगी और मेहनत
सीजन 1 के मुकाबले सीजन 2 पर कपिल शर्मा और नेटफ्लिक्स ने ज्यादा काम तो किया है. लेकिन ये काफी नहीं है. हाल ही में टीवी9 हिंदी डिजिटल के साथ की खास बातचीत में ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सुनील ग्रोवर ने कहा था कि अब जब वो डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए शो बना रहे हैं, तब उन्हें ज्यादा टाइम मिल रहा है, हर हफ्ते एक शो होने की वजह से शो की पूरी टीम क्रिएटिव साइड पर ज्यादा ध्यान दे पा रही है, लेकिन एक एपिसोड को इतना समय देने के बावजूद अगर वो मेहनत स्क्रीन पर नजर नहीं आ रही है तो इससे अच्छा वे प्रेशर में काम करें, उसका नतीजा ज्यादा मजेदार होता है.