पोद्दार हाउस में होगा अंतिम संस्कार, अब किसकी होगी मौत, अरमान-अभीरा उठाएंगे बड़ा कदम
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है का लेटेस्ट ट्रैक अरमान और अभीरा की शादी को लेकर है. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि दोनों की शादी होने वाली होती है, लेकिन रूही बड़ी चाल चलती है. रूही, अभीरा की मेडिकल रिपोर्ट बदल देती है और वो रिपोर्ट देखकर घर में खूब तमाशा होता है. दादी सा और विद्या शादी के खिलाफ हो जाते है और एक नया ड्रामा दर्शकों को देखने मिलता है. हालांकि रूही एक ऐसा जाल बिछाती है, जिसमें अरमान और अभीरा फंस जाते हैं.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा
सीरियल में दिखाया गया कि रूही की तमाम कोशिशों के बाद भी अभीरा और अरमान की शादी हो जाती है. रूही की सारी चालें धरी की धरी रह जाती है. शो में दिखाया जाएगा कि अभीरा और अरमान का गृह प्रवेश होता है और इस दौरान विद्या उन्हें कोसती है. विद्या कहती है कि उनकी शादी असफल रहेगी और नहीं चलेगी.
शराब पीकर क्यों आएगा अरमान
सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या की बातों से अरमान का दिल टूट जाएगा. वो शराब पीकर घर आएगा और विद्या से बात करने की कोशिश करेगा. वो रोएगा और अपनी मां को मनाएगा. विद्या कहती है वो उसे तभी माफ कर सकती है, जब वो पोद्दार हाउस छोड़कर चला जाएगा.
अरमान-अभीरा को घर छोड़कर जाने से रोकने के लिए क्या करेगी दादी
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जाएगा कि दादी सा विद्या पर गुस्सा करेगी. वो अरमान और अभीरा को घर छोड़ने से रोकती है. दादी सा एक अर्थी तैयार करती है. कावेरी, विद्या से कहती है कि वह अंतिम संस्कार करा रही है क्योंकि विद्या ने पहले ही उनके सभी रिश्तों को मार दिया है.
क्या अरमान और अभीरा पोद्दार हाउस छोड़कर जाएंगे
दादी सा का ये प्लान कामयाब होता है. दादी सा की बातों को सुनकर विद्या काफी उदास और दुखी हो जाती है. अरमान और अभीरा सब कुछ ठीक करने के लिए घर नहीं छोड़कर जाने का फैसला करते हैं.