पोद्दार हाउस में छाएगा मातम, दादी सा करेगी इसका अंतिम संस्कार
ये रिश्ता क्या कहलाता है में दिखाया जा रहा है कि अरमान और अभीरा की शादी हो गई है. दोनों अब पति-पत्नी बन गए है. रूही की हर कोशिश फेल हो गई और वो उनकी शादी रोक नहीं पाई. रूही ने शादी को खराब करने के लिए हर तरीका आजमाया, लेकिन आखिरकार उसे हार मिली, शादी से पहले रूही ने अभीरा की मेडिकल रिपोर्ट बदल दी और सबके सामने ये साबित कर दिया कि वो कभी मां नहीं बन सकती. हालांकि अरमान ने सबके मना करने के बाद भी अभीरा से शादी कर ली.
ये रिश्ता क्या कहलाता है में क्या दिखाया जाएगा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि विद्या, अरमान और अभीरा की शादी से खुश नहीं है. गृह प्रवेश के दिन विद्या उन्हें श्राप देती है और कहती है वो कभी खुश नहीं रह पाएंगे. इसके अलावा वो अरमान को पोद्दार हाउस छोड़कर जाने के लिए कहती है. अभीरा और अरमान घर छोड़कर जाने वाले होते हैं, तभी दादी सा एक अंतिम संस्कार का आयोजन करती है.
विद्या को क्यों डांटेगी दादी सा
सीरियल में दिखाया जाएगा कि दादी सा कहेगी कि अंतिम संस्कार पोद्दार परिवार का है क्योंकि विद्या ने परिवार के रिश्तों को अलग-अलग कर दिया है. दादी सा अरमान को विद्या की बातें सुनने के लिए बुरा-भला करेगी. कावेरी, विद्या पर परिवार तोड़ने का आरोप लगाती है. ये सब सुनने के बाद अरमान रूक जाएगा और पोद्दार हाउस से नहीं जाएगा.
अरमान और अभीरा की डेट को कौन करेगा खराब
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि विद्या की बातों से अभीरा काफी परेशान हो जाएगी. अभीरा का मूड ठीक करने के लिए अरमान उसे रोमांटिक डिनर पर ले जाने का प्लान करता है. दोनों को साथ देखकर रूही फिर से नाराज हो जाएगी. हालांकि दोनों की डेट को रूही खराब कर देगी, जैसे ही हर बार करती है.