साराभाई वर्सेस साराभाई फेम राजेश को ‘शार्क टैंक इंडिया’ में कर दिया गया था रिजेक्ट
साराभाई वर्सेस साराभाई फेम राजेश कुमार को ‘शार्क टैंक इंडिया’ में कर दिया गया था रिजेक्ट
साराभाई वर्सेस साराभाई फेम एक्टर राजेश कुमार हमेशा अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतते हुए आए हैं. राजेश कुमार एक्टिंग छोड़ अपने गांव में खेती करने लगे हैं. अगर हम आपसे कहें कि साराभाई वर्सेस साराभाई के रोसेश साराभाई को टीवी शो शार्क टैंक इंडिया में इमेजिन करो तो शायद ये आपको अटपटा लगेगा, लेकिन ऐसा हो सकता था अगर शो के मेकर्स राजेश कुमार को सेलेक्ट कर लेते. एक्टर ने खुद इस बारे में बताया कि उन्होंने इस शो के लिए अप्लाई किया था, लेकिन वो सेलेक्ट नहीं हो पाए थे.
टीवी एक्टर राजेश कुमार ने सिद्धार्थ कन्नन को दिए एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्होंने शार्क टैंक इंडिया में शामिल होने के लिए अप्लाई किया था, लेकिन दो राउंड पास करने के बाद भी वो रिजेक्ट हो गए थे. उन्होंने एक्टिंग छोड़ने और खेती करने के कई साल बाद शो के लिए अप्लाई किया था.
जब राजेश कुमार के पास नहीं था कोई काम
राजेश कुमार ने इस इंटरव्ययू अपने एक्टिंग से ब्रेक के बारे बात की. एक्टर ने कहा, “उस समय मेरे पास कोई काम नहीं था तो मैं अलग-अलग चीजें आजमाने की कोशिश कर रहा था. मैंने शार्क टैंक इंडिया के लिए अप्लाई किया था. मैंने तीन में से दो राउंड पास भी कर लिए थे. मुझे अपने वीडियो भी सब्मिट करने थे, इसलिए मैंने सोचा कि शायद मुझे एक्टर होने का कोई फायदा मिल जाए क्योंकि मैं पहले से ही एक जाना-माना चेहरा हूं.”
पिता ने दिए थे टिकट के पैसे
उस वीडियो में मैं एक ऐसे एक्टर को प्रेजेन्ट कर रहा था, जो एक सोशल एंटरप्रेन्योर है और एग्रिकल्चर के बारे में बात कर रहा है. मेरा प्रेजेंटेशन कोलकाता में था और एक दिन में ही पूरा हो गया था, लेकिन दो राउंट पास करने के बाद भी मुझे रिजेक्ट कर दिया गया था. मुझे याद है कोलकाता जाने के लिए ट्रेन के टिकटों के पैसे मेरे पिता ने दिए थे.
बिना ऑडिशन के मिला ‘हड्डी’ का ऑफर
एक्टर ने आगे कहा, “शार्क टैंक से रिजेक्ट होने के बाद मेरा कॉन्फिडेंस इतना डगमगा गया था कि मुझे विश्वास नहीं था कि मुझे ऑडिशन दिए बिना भी फिल्म के ऑफर मिल सकते हैं, लेकिन ऐसा हुआ जब नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ‘हड्डी’ में मुझे काम करने का मौका मिला.”